देश

देश को अस्थिर करना चाहता है विपक्ष : संसद में हो रहे हंगामे पर जेपी नड्डा का वार

(फाइल फोटो)

संसद में हुए हंगामें के बाद एक बार फिर संसद के दोनों सदनों को कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्ष देश को अस्थिर करना चाहता है. इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस-सोरोस के लिंक पर भी राज्यसभा में सवाल उठाया. जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारा देश सुरक्षित है.

संसद में हो रहे हंगामों को लेकर संबित पात्रा ने  कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष संसद को चलने नहीं दे रहा है. मुझे लगता है कि वे लोकतंत्र को समझने में गलत हैं. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को मास्क पहनकर लोगों की रिकॉर्डिंग करते देखना आश्चर्यजनक था. विपक्ष के नेता का व्यवहार ऐसा नहीं होता. राहुल गांधी को नहीं पता कि विपक्ष के नेता को कैसे व्यवहार करना चाहिए. आज हम देख सकते हैं कि समाजवादी पार्टी राहुल गांधी का सम्मान नहीं करती और कहती है कि वे उन्हें INDI गठबंधन का नेता नहीं मानते वे मल्लिकार्जुन खरगे को INDI गठबंधन का नेता मानते हैं. TMC ने राहुल गांधी के नेतृत्व में INDI गठबंधन के स्ट्राइक रेट के बारे में बात की है. कुछ नेताओं ने ममता बनर्जी को INDI गठबंधन के नेता के रूप में पेश करने की बात की है. क्या राहुल गांधी अभी भी INDI गठबंधन पर कायम हैं या वो INDI गठबंधन का नेतृत्व करने की क्षमता में नहीं हैं?”

बता दें कि मंगलवार को लोकसभा में हंगामें के बाद सदन को स्थगित कर दिया गया था. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर ओम बिरला ने संसद परिसर में पोस्टरों के साथ किए जा रहे विपक्ष के प्रदर्शन पर ऐतराज जताया था. उन्होंने बड़े दुखी मन से कहा कि जिस तरह से संसद की मर्यादा तोड़ी जा रही और विपक्ष के वरिष्ठ नेता इसमें शामिल हो रहे हैं, यह बेहद अशोभनीय है. 

यह भी पढ़ें :-  हरियाणा विधानसभा चुनाव : जेपी नड्डा-अमित शाह की अहम बैठक, उम्मीदवारों के नाम पर होगा मंथन



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button