देश

हमारी गारंटी सामर्थ्य बढ़ाने की है, देश को आगे ले जाने की है : मध्य प्रदेश के दामोह में पीएम मोदी

मध्य प्रदेश के दमोह में पीएम मोदी

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP assembly Election 2023) के लिए पहले चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है. चुनाव नजदीक आते ही सभी दल एक्टिव मोड में है. चुनावी प्रचार के लिए पीएम मोदी आज दमोह (PM Modi In Damoh) पहुंचे. दमोह से राज्य की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीब और गरीब हुआ और अमीर और अमीर होता गया. जबकि बीजेपी की मंशा खजाना लुटाने की नहीं है बल्कि देश को आगे ले जाने की गारंटी है. बीजेपी की गारंटी सामथ्य बढ़ाने की है.

यह भी पढ़ें

ये भी पढ़ें-“कांग्रेस ने हर कदम पर देश के इतिहास का अपमान किया” : MP के शाजापुर में योगी आदित्यनाथ

लोगों को कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत-पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि कांग्रेस की रिमोट की आदत अब तक नहीं जा रही है. पहले प्रधानमंत्री रिमोट से चल रहे थे अब अध्यक्ष रिमोट से चल रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश के लोगों को कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है. यह पार्टी हजारों करोड़ रुपए के घोटाले करती है. पीएम ने कहा कि “आज दमोह और पूरा मध्य प्रदेश कह रहा है कि एक बार फिर डबल इंजन की सरकार. आज जमीन से लेकर अंतरिक्ष तक भारत का गौरव गान हो रहा है…”. पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र ने 80 कोरड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया. उन्होंने दमोह की जनता से कहा कि यह योजना दिसंबर में पूरी हो रही है, इसको आगे बढ़ाने का फैसला सरकार ने लिया है. 

‘कांग्रेस राज में गरीब और गरीब हुआ, अमीर और अमीर हुआ’

यह भी पढ़ें :-  करिश्मा से बात, रणबीर से सवाल, तैमूर और जेह के लिए ऑटोग्राफ... PM ने शेयर किया कपूर फैमिली से मुलाकात का VIDEO

पीएम मोदी ने कहा कि सालों से कांग्रेस देश से एक ही झूठ बार-बार बोलती आ रही है, गरीबी खत्म करने का नारा देती रही लेकिन कांग्रेस कभी गरीबी खत्म नहीं कर पाई क्योंकि कांग्रेस के नेताओं की नीयत ठीक नहीं थी. कांग्रेस के राज्य में गरीब और गरीब होते गए और अमीर और अमीर होते गए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए देश और राज्य का विकास जरूरी नहीं बल्कि उनके लिए सिर्फ अपना स्वार्थ ही जरूरी है. 2014 तक जब 10 साल कांग्रेस को मौका दिया गया था तब उस समय के प्रधानमंत्री क्या करते थे. पीएम ने कहा कि आपको पता नहीं था उस समय पीएम रिमोट से चलते थे और आज कांग्रेस अध्यक्ष रिमोट से चलते हैं.

‘कांग्रेस ने गरीबों का पैसा लूटने के लिए बनाई थी खास मशीन’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जब रिमोट चलता है तो वह (कांग्रेस अध्यक्ष) सनातन (धर्म) को गाली देते हैं और जब रिमोट बंद हुआ तो कल उन्होंने पांडवों की बात की और कहा कि बीजेपी में पांच पांडव हैं। हमें गर्व है कि हम पांडवों के बताए रास्ते पर चल रहे हैं…”पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने गरीबों का पैसा लूटने के लिए एक खास मशीन बनाई थी. वह मशीन ऐसी थी जिसमें सरकार अगर 100 रुपए भेजती थी, तो उसमें से 85 रुपए सीधे कांग्रेस नेताओं की तिजोरी में पहुंच जाता था.

ये भी पढे़ं-वित्त मंत्रालय का ध्यान सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को जीएसटी के दायरे में लाने पर: सीतारमण

यह भी पढ़ें :-  Exclusive : PM मोदी ने दिखाई भविष्य के भारत की झलक, 100 साल की सोच... 1000 साल का ख्वाब; पढ़ें पूरा इंटरव्यू

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button