जो लोग राष्ट्र के नायकों का सम्मान नहीं करते, वे मानसिक विकृति के शिकार : CM योगी

नोएडा:
CM योगी ने कहा कि जो लोग राष्ट्र के नायकों का सम्मान नहीं कर सकते हैं. वे मानसिक विकृति के शिकार हैं. उनका उपचार होना चाहिए. नायक तो महाराणा प्रताप हैं. शिवा जी महाराज ने औरंगजेब को घुटने पर झुकने को मजबूर कर दिया था. उन्होंने कहा कि हल्दी घाटी के युद्ध में अकबर ने कहा था काटो इन्हें. दोनों तरफ तो हिंदू ही कटेंगे. महाराणा प्रताप का चेतक भी स्वामी भक्ति का प्रतीक है, जिन्हें भारत का इतिहास नहीं पता. ऐसे कूप-मंडूक आज भी भारत में हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बयान में कहा है कि प्रयागराज महाकुंभ के बारे में जितना दुष्प्रचार किया गया, उतनी ही बड़ी संख्या में लोग वहां आए. उन्होंने यह भी कहा कि “रमता जोगी बहता पानी में कुछ भी अशुद्ध नहीं होता.” योगी आदित्यनाथ ने बताया कि 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच इस सदी के महाकुंभ के साथ सबको जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ. इसके अलावा, उन्होंने गौतमबुद्ध नगर के एनटीपीसी में महाराणा प्रताप की मूर्ति के लोकार्पण के अवसर पर जनता, आयोजन समिति, विधायक और एनटीपीसी परिवार का धन्यवाद किया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराणा प्रताप की वीरता और देशभक्ति की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व से हमें स्वदेश और धर्म के प्रति समर्पण की प्रेरणा मिलती है. महाराणा प्रताप चितौड़ के एक प्रसिद्ध वंश में पैदा हुए थे, जिनके पूर्वज महाराणा सांगा ने विधर्मियों के खिलाफ लड़ते हुए अपने शरीर पर अनगिनत घाव सहे, लेकिन कभी भी देश को झुकने नहीं दिया.
CM योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भारत की सीमाएं पहले ईरान तक पहुंच चुकी थीं. उन्होंने महाराणा प्रताप की वीरता और देशभक्ति की प्रशंसा करते हुए कहा कि महाराणा सांगा के बाद महाराणा प्रताप को गद्दी मिली थी. लेकिन उन्हें चितौड़गढ़ से हटना पड़ा था. महाराणा प्रताप ने मात्र 28 वर्ष की उम्र में अपना पहला युद्ध लड़ा और 36 साल की उम्र में अकबर की लाखों की सेना को मारते हुए काटते हुए लगातार युद्ध हल्दीघाटी में लड़ते रहे. उन्होंने यह भी कहा कि अकबर की सेना के सेनापति ने कहा था कि “काटो दोनों से मरने वाले हिन्दू ही हैं”, जो उनकी मानसिकता को दर्शाता है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक महत्वपूर्ण बयान में कहा है कि महाकुंभ के दुष्प्रचार करने वालों को करोड़ों की संख्या में स्नान करने वाले सनातन संतों ने चिढ़ाया है. उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग गंदगी की बात करते थे, उन्हें संत समझते थे और बहता पानी कभी गंदा नहीं होता है. योगी आदित्यनाथ ने तेजपाल नागर विधायक की मांगों को मानते हुए राजकीय डिग्री कॉलेज, 100 बैड चिकित्सालय, आईटीआई, स्टेडियम और अन्य सुविधाओं की घोषणा की है. उन्होंने यह भी कहा कि सर्किल रेट बढ़ाना चाहिए ताकि किसानों को फायदा हो.
योगी आदित्यनाथ ने एक महत्वपूर्ण बयान में कहा है कि देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट तैयार हो गया है और जल्द ही इसका उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि अब मुंबई की जगह यहीं फिल्मसिटी में फिल्मों की शूटिंग के लिए सुविधा प्रदान की जाएगी. इसके अलावा, गौतम बुद्धनगर में मोबाइल मैन्युफैक्चिरंग का 60 फीसदी हिस्सा है, जो यहां की आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान कर रहा है. सभी कामों के लिए बेहतरीन कानून व्यवस्था जरूरी है और जीरो टॉलरेंस के तहत ये सब हो रहा है. उन्होंने महिलाओं को सुरक्षित महसूस कराने के लिए कहा और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सभी महिला बहनों को शुभकामनाएं दीं.