दुनिया
Plane Crash: ऑस्ट्रेलिया में विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सहित 3 बच्चों की मौत
सिडनी:
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स स्टेट के एक ग्रामीण इलाके में शुक्रवार को एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त (Plane Crash) हो गया, जिससे एक पायलट और उसमें सवार तीन बच्चों की मौत हो गई. पुलिस ने शुक्रवार देर रात यह जानकारी दी.
यह भी पढ़ें
जानकारी के मुताबिक, सिरस एसआर 22 (Cirrus SR22) प्लेन ने कैनबरा से उड़ान भरी थी. यह लगभग 3 बजे स्थानीय समय (0400 GMT) क्वीनबेयन शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जो सिडनी से लगभग 290 किलोमीटर (180 मील) दूर है.
पुलिस ने कहा कि इमरजेंसी सर्विस ने इन रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक प्लेन क्रैश हो गया था. उसमें आग लग गई थी. जिसके बाद अग्निशामक कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन प्लेन में सवार कोई भी जीवित नहीं बचा सका.