"जो माटी का कर्ज चुका दे, वही जिंदगानी है…" : 'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान के समापन पर PM मोदी
खास बातें
- अमृत कलश यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम
- पीएम मोदी ने देशभर से लाई गई मिट्टी को भारत कलश में डाला
- पीएम मोदी ने लॉन्च किया ‘मेरा युवा भारत’ पोर्टल
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार को दिल्ली के कर्तव्य-पथ (Delhi Kartavya Path) पर ‘मेरी माटी मेरा देश’ अमृत कलश यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए. पीएम मोदी ने देशभर से लाई गई मिट्टी को भारत कलश में डालकर वीरों और वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने उसका तिलक भी लगाया. इस दौरान उन्होंने ‘मेरा युवा भारत’ पोर्टल भी लॉन्च किया. इस दौरान पीएम ने कहा- ‘जो माटी का कर्ज चुका दे, वही जिंदगानी है. इसलिए जो अमृत कलश यहां आए हैं, इनके भीतर मिट्टी का हर करण अनमोल है.’
यह भी पढ़ें
पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देशभर से आए हजारों अमृत कलश यात्रियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा, “जैसे दांडी यात्रा शुरू होने के बाद देशवासी उससे जुड़ते गए, वैसे ही आजादी के अमृत महोत्सव ने जनभागीदारी का ऐसा हुजूम देखा कि नया इतिहास बन गया.” पीएम ने ‘मेरा युवा भारत’ संगठन की नींव रखे जाने का जिक्र करते हुए कहा कि 21वीं सदी में राष्ट्र निर्माण के लिए यह बहुत बड़ी भूमिका निभाने वाला है.
भारत की मिट्टी में चेतना और प्राण शक्ति है
उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी सभ्यताएं समाप्त हो गईं, लेकिन भारत की मिट्टी में वह चेतना और प्राण शक्ति है, जिसने इस राष्ट्र को अनादि काल से आज तक बचा कर रखा है. मोदी ने कहा, ‘‘यह वह माटी है, जो देश के कोने-कोने से आत्मीयता और आध्यात्मिक हर प्रकार से हमारी आत्मा को जोड़ती है. इस मिट्टी की सौगंध खाकर हमारे वीरों ने आजादी की लड़ाई लड़ी. देशभर के कोने से जो मिट्टी यहां पहुंची है, वह हमें कर्तव्य भाव की याद दिलाती रहेगी. यह मिट्टी विकसित भारत के हमारे संकल्प के सिद्धि के लिए और अधिक परिश्रम को प्रेरित करती रहेगी.”
मेरी माटी मेरा देश: देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों और वीरांगनाओं को नमन!
पीएम मोदी का #MeriMaatiMeraDesh अभियान की अमृत कलश यात्रा के समापन कार्यक्रम में संबोधन।https://t.co/6CBHdBxpcH
— BJP (@BJP4India) October 31, 2023
इतिहास के छूटे हुए पन्नों को भविष्य की पीढ़ियों से जोड़ा
प्रधानमंत्री ने कहा कि अमृत महोत्सव ने इतिहास के छूटे हुए पन्नों को भविष्य की पीढ़ियों से जोड़ दिया है. साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों का जिला वार एक बहुत बड़ा डेटाबेस भी तैयार हुआ है. पीएम मोदी ने कहा- “इस अमृत महोत्सव के दौरान भारत ने ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की है. हमें सदी के सबसे बड़े संकट कोरोना काल का सफलतापूर्वक मुकाबला किया. इसी दौरान हमने विकसित भारत का रोडमैप बनाया. भारत, दुनिया की सबसे बड़ी पांचवीं अर्थव्यवस्था बना. चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग हुई.”
आने वाली पीढ़ी से किए वादे पूरे करने होंगे
पीएम ने कहा- “जब देश आजादी के 100 साल मनाएगा, तब तक भारत को विकसित देश बनाना है. आजादी के 100 साल पूरे होने पर देश इस विशेष दिवस को याद करेगा. हमने जो संकल्प लिया, हमने आने वाली पीढ़ी से जो वादे किए, उसे हमें पूरा करना ही होगा. इसलिए हमें अपने प्रयास तेज करने हैं.”
पीएम ने देखी डिजिटल एग्जिबिशन
इससे पहले पीएम मोदी ने अमृत कलश यात्रा की एक डिजिटल एग्जिबिशन भी देखी. देशभर के गांवों से 8500 अमृत कलशों में मिट्टी भरकर दिल्ली लाई गई है. इसे 30 अक्टूबर से कर्तव्य पथ के पास रखे भारत कलश में इकट्ठा किया गया है. इस कार्यक्रम में पीएम ने अमृत वाटिका और अमृत महोत्सव स्मारक का भी उद्घाटन किया.
‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान में 36 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में 2,30,000 से अधिक ‘शिलापट्ट’ निर्मित किये गए हैं. इसके समर्थन में पंच-प्रण को दर्शाने वाली लगभग चार करोड़ सेल्फी सोशल मीडिया पर अपलोड की गई हैं.