देश

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित… : PM मोदी ने मौत पर जताई संवेदना


नई दिल्ली:

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14-15 पर शनिवार रात अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई. इसमें 10 महिलाएं, 2 पुरुष और 3 बच्चे बताए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भगदड़ में मौत पर संवेदनाएं प्रकट की हैं. उन्होंने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों. अधिकारी उन सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं जो इस भगदड़ से प्रभावित हुए हैं.”

भगदड़ के बाद रेलवे ने स्थिति पर नियंत्रण के लिए और प्लेटफॉर्म पर मौजूद भीड़ को प्रयागराज रवाना करने के लिए चार विशेष ट्रेनों की त्वरित व्यवस्था की है.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना के बाद बताया कि दिल्ली पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में किए हुए है. घायलों को अस्पताल भेजा जा चुका है. उन्होंने यह भी कहा कि विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है, ताकि अचानक आई भारी भीड़ को हटाया जा सके.

वहीं रेलवे के अनुसार, स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है और भीड़ कम हो गई है. रेलवे पुलिस और दिल्ली पुलिस घटनास्थल पर मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें :-  हसन नसरल्लाह की मौत को लेकर लखनऊ में प्रदर्शन, छोटे इमामबाड़ा से लेकर बड़े इमामबाड़ा तक हजारों सड़कों पर उतरे

जानकारी के मुताबिक, यह घटना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उस समय हुई, जब अचानक प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों के रद्द होने के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई थी. बताया जा रहा है कि प्लेटफार्म नंबर 14 और 15, जो एक साथ हैं, उसके बीच अचानक भारी भीड़ पहुंच गई. इसी बीच दो ट्रेन कैंसिल होने की अफवाह लोगों में तेजी से फैल गई और भगदड़ जैसी स्थिति मच गई.

फिलहाल स्थिति पूरी तरह से काबू में है और जो भी लोग घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है. रेलवे मंत्रालय और अधिकारी इस पूरी घटना पर सीधी नजर बनाए हुए हैं और स्थिति को सामान्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ की वजह से बड़ा हादसा, 15 लोगों की मौत

ये भी पढ़ें : ‘पता नहीं कहां से अचानक इतने लोग आ गए, एक-दूसरे के ऊपर चढ़कर…’, चश्मदीदों ने बयां किया भयानक मंजर


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button