देश

PM मोदी ने 'रानी मां' अमृता रॉय से की फोन पर बात, बताया- भ्रष्टाचार से निपटने के लिए क्या है BJP का प्लान?

बंगाल में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए बीजेपी प्रतिबद्ध.

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर काफी संजीदा हैं. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से पहले पीएम मोदी ने बुधवार को राजघराने से ताल्लुक रखने वाली ‘रानी मां’ अमृता रॉय से बात करते हुए कहा कि बीजेपी भ्रष्टाचार को राज्य से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध (PM Modi On Bengal Corruption) है. पीएम मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से महुआ मोइत्रा के खिलाफ बीजेपी उम्मीदवार ‘रानी मां’ अमृता रॉय के साथ फोन पर बात की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए कानूनी विकल्पों पर काम कर रहे हैं कि बंगाल में गरीबों से लूटा गया पैसा, ईडी की तरफ से भ्रष्टाचारियों से जब्त की गई संपत्ति के जरिए उनके पास वापस पहुंच जाए. 

बंगाल से भ्रष्टाचार को खत्म करने का प्लान

यह भी पढ़ें

 बीजेपी उम्मीदवार के ‘रानी मां’  अमृता रॉय संग बातचीत में पीएम मोदी ने आगे कहा कि एक तरफ बीजेपी देश से भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है तो दूसरी तरफ सभी भ्रष्टाचारी एक-दूसरे को बचाने के लिए एक साथ आ गए हैं. पीएम मोदी ने विश्वास जताया कि पश्चिम बंगाल में ‘परिवर्तन’ के लिए मतदान होगा. 

गरीबों का लूटा गया पैसा वापस लौटाने पर जोर

बता दें कि बीजेपी ने टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा के खिलाफ ‘रानी मां’  अमृता रॉय को चुनावी मैदान में उतारा है. पीएम मोदी ने आज उनके साथ फोन पर की गई बातचीत में इस बात पर खास जोर दिया कि बीजेपी का जोर राज्य से भ्रष्टाचार को पूरी तरह से खत्म करने पर हैऔर गरीबों का लूटा हुआ पैसा उन तक वापस पहुंचाने पर है.

यह भी पढ़ें :-  DMK तमिलनाडु और पुडुचेरी की सभी 40 सीटें जीतेगी : दयानिधि मारन

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button