देश

PM मोदी की बुधवार को वरिष्‍ठ नौकरशाहों के साथ बैठक, जानें आम चुनाव से पहले क्‍यों मानी जा रही महत्‍वपूर्ण

बैठक में केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर समीक्षा की जाएगी. (फाइल)

खास बातें

  • PM मोदी बुधवार को राज्‍यों के वरिष्‍ठ नौकरशाहों के साथ बैठक करेंगे
  • इस बैठक में पीएम मोदी केंद्र की सरकारी योजनाओं को लेकर रिपोर्ट लेंगे
  • इन योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर फीडबैक खासी अहमियत रखता है

नई दिल्‍ली :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 2024 के लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha Elections) से पहले नौकरशाहों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इस दौरान केंद्र सरकार की योजनाओं (Central Government Schemes) की समीक्षा की जाएगी. बैठक में राज्‍यों के चीफ सेक्रेटरी सहित वरिष्‍ठ नौकरशाह शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नौकरशाहों से सरकारी योजनाओं को लेकर रिपोर्ट लेंगे. इस बैठक को बेहद महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है. 

यह भी पढ़ें

दिल्ली में बुधवार को राज्यों के चीफ सेक्रेटरी के साथ एक बड़ी बैठक हो रही है. इस तीसरी नेशनल कान्फ्रेंस की अध्यक्षता खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस बैठक में सभी राज्यों के चीफ सेक्रेटरी भाग लेंगे. इसमें केंद्र सरकार की योजनाएं विभिन्न राज्यों में कैसी चल रही हैं और इन योजनाओं का लाभ जनता को कितना मिल रहा है. जैसी बातों को लेकर गंभीरता से चर्चा की जाएगी. प्रधानमंत्री खुद योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद करते रहे हैं, ऐसे में कुछ सुझाव योजनाओं को लेकर वो भी देंगे.

नीति आयोग के सदस्य रहे एनसी सक्‍सेना इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण बता रहे हैं. सक्‍सेना ने कहा कि हर जिले में करीब 200 योजनाएं चल रही हैं. इन योजनाओं की समीक्षा होगी. राज्‍यों में इनका प्रदर्शन कैसा है, इसे लेकर भी सुझाव आएगा. मनरेगा से जुड़ी योजनाओं में गरीबों की संख्‍या के आधार पर पैसे का अलोकेशन होना चाहिए और ऐसे ही सुझाव रखे जाएंगे. 

यह भी पढ़ें :-  संदेशखाली पर ममता बनर्जी की चुप्पी अब क्यों टूटी, जानें कब करेंगी दौरा

लोकसभा चुनाव में 50 % वोट पाने का है लक्ष्‍य 

नौकरशाहों के साथ प्रधानमंत्री की ये तीसरी कान्फ्रेंस हैं, लेकिन बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि बीजेपी का लक्ष्य आठ करोड़ लाभार्थियों तक पहुंचकर इस चुनाव में पचास फीसदी वोट पाना है. खुद प्रधानमंत्री ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को कहा है कि महिला, किसान, युवा और गरीब से ज्यादा से ज्यादा जुड़ें और योजनाओं के लाभ के बारे में बात करें. 

लोकसभा चुनाव से पहले अहम होगा फीडबैक 

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को अनाज बांटना हो या किसान सम्मान निधि की दो हजार की धनराशि सीधे किसानों के खाते में पहुंचाने की बात हो, ऐसी योजनाओं के चलते ही मोदी सरकार को एक के बाद एक सियासी कामयाबी मिली है. यही वजह है कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इन योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर फीडबैक खासी अहमियत रखता है. 

ये भी पढ़ें :

* “उन्होंने अपने लिए जीने के बजाए मिट्टी के लिए मरना…”: वीर बाल दिवस कार्यक्रम में PM मोदी

* PM मोदी जल्द ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ को दिखाएंगे हरी झंडी, जानें इस ट्रेन की खासियत

* ‘अटल जी का राम मंदिर निर्माण का सपना पीएम मोदी ने पूरा किया”: देवेंद्र फडणवीस

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button