देश

दिल्ली के आरके पुरम में PM मोदी की रैली, BJP आज कुल 70 जगहों पर करेगी इलेक्शन कैंपेन


नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार में बीजेपी आज पूरी ताकत झोंकेगी. रविवार को प्रधानमंत्री समेत कई केंद्रीय मंत्री 70 जगहों पर चुनावी कार्यक्रम करेंगे. तय क्रार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरके पुरम में चुनाव रैली करेंगे, जो कि दोपहर एक बजे होगी. NDA घटक दल के नेता चिराग़ पासवान भी बीजेपी के समर्थन में नरेला में चुनावी रैली करेंगे. हेमंत बिस्वा, पुष्कर धामी समेत राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भी आज दिल्ली के चुनावी मैदान में प्रचार के लिए उतरने वाली हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले बुधवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करतार नगर और शुक्रवार को दिल्ली के द्वारका में चुनाव रैली को संबोधित किया था.

दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और मतगणना आठ फरवरी को होगी. चुनाव से ठीक पहले शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) के आठ विधायक बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए हैं. शुक्रवार को इन आठ विधायकों ने कथित भ्रष्टाचार और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी (आप) के अपनी विचारधारा से भटकने जैसे आरोप लगाते हुए आप की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इन विधायकों को इस बार आप ने विधानसभा चुनाव में टिकट देने से इनकार कर दिया था.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने वाले विधायकों में भावना गौड़ (पालम), रोहित मेहरौलिया (त्रिलोकपुरी), गिरीश सोनी (मादीपुर), मदन लाल (कस्तूरबा नगर), राजेश ऋषि (उत्तम नगर), बी एस जून (बिजवासन), नरेश यादव (महरौली) और पवन शर्मा (आदर्श नगर) शामिल हैं.

यह भी पढ़ें :-  दिल्ली विधानसभा चुनाव: 'आप' ने 2 सीटों पर किए बड़े बदलाव, नरेला और हरिनगर में नए उम्मीदवार

प्रदेश भाजपा की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, आप के पूर्व विधायकों ने कहा कि राजनीति में चुनावी टिकट न मिलना एक आम बात है, लेकिन पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर वह यह देखकर बहुत दुखी हैं कि प्रतिबद्ध कार्यकर्ताओं को टिकट वितरित नहीं किए गए, बल्कि ‘‘सबसे ऊंची बोली लगाने वालों” को इसे (टिकट) बेच दिया गया.

वहीं आप ने एक बयान में कहा कि उसके पास कई योग्य और सुशिक्षित उम्मीदवार हैं जो चुनावी टिकट के लिए इच्छुक हैं. इसने कहा कि कुछ मौजूदा विधायकों को इस बार टिकट नहीं दिए गए, जिससे ‘‘असंतोष” पैदा हुआ.

ये भी पढ़ें-आखिर बजट से क्यों खुश होंगे महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा और जोमैटो वाले भैया, जानिए


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button