देश
PM मोदी की UAE यात्रा : ऊर्जा और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर होगा ध्यान
खास बातें
- PM मोदी की UAE यात्रा में विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर जोर होगा
- दोनों पक्ष सहयोग बढ़ाने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं
- विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह PM मोदी की 2015 के बाद सातवीं UAE यात्रा होगी
नई दिल्ली :
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की आज से शुरू हो रही दो दिवसीय संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) यात्रा में ऊर्जा, पत्तन, वित्तीय प्रौद्योगिकियों (फिनटेक), डिजिटल अवसंरचना, रेलवे और निवेश प्रवाह के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी और यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नहयान के बीच वार्ता के बाद दोनों पक्ष अनेक महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं. विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दोनों पक्ष पत्तन, साजो-सामान, ऊर्जा सुरक्षा, ऊर्जा व्यापार और डिजिटल क्षेत्रों समेत अन्य में आपसी समझ बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं. आज ही मोदी और अल नहयान की बातचीत होगी.