कुणाल कामरा को पुलिस ने फिर भेजा समन, बीजेपी ने बताया मोहरा तो संजय राउत बोले…

मुंबई:
महाराष्ट्र के उपमुख्यमत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे पर की गई टिप्पणी के लिए स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को खार पुलिस ने दूसरा समन भेजा है. इससे पहले कामरा ने खार पुलिस से अपना बयान दर्ज करवाने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा था. दूसरा समन भेजते हुए पुलिस ने कामरा को पूछताछ के लिए जल्द से जल्द हाजिर होने को कहा है. वहीं इस मामले पर सियासत भी तेज होती जा रही है. कामरा की टिप्पणी को बीजेपी ने राजनीतिक साजिश बताया है.
कामरा के अनुरोध को पुलिस ने किया खारिज
खार पुलिस ने कुणाल कामरा को सोमवार को पहला समन भेजा था. इसमें उन्हें मंगलवार को 11 बजे हाजिर होने के लिए कहा गया था,लेकिन कुणाल कामरा ने हाजिर होने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा था.पुलिस ने कुणाल कामरा की इस मांग को खारिज कर दिया है.इस मामले की जांच के लिए खार पुलिस के अफसर बुधवार को हैबिटैट स्टूडियो भी गए, जिससे वहां के लोगों के बयान दर्ज किए जा सकें.
इस मामले पर बीजेपी नेता और कैबिनेट मंत्री नितेश राणे ने कहा है कि कामरा तो सिर्फ एक मोहरा है. उन्होंने कहा कि कामरा के पीछे जो लोग है वह मातोश्री में बैठे हैं. उन्होंने कहा कि वह किसी न किसी के पीछे छुपकर टिप्पणी करते हैं.उन्होंने कहा कि उनमें दम नहीं है कि वो सामने आ कर कुछ बोल पाएं.
मुंबई के उस स्टूडियो में तोड़फोड़ करते कथित शिव सैनिक जहां कुणाल कामरा ने अपने शो को शूट किया था.
कामरा के समर्थन में आई उद्धव ठाकरे की शिवसेना
वहीं उद्धव ठाकरे की शिवसेना इस मामले में कुणाल कामरा का लगातार समर्थन कर रहा है. द्धव ठाकरे की शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ और महाराष्ट्र के गृह मंत्री और मुख्यमंत्री फडणवीस पर कटाक्ष किया गया है.’सामना’ के संपादकीय में कहा गया है कि इस मामले से साबित होता है कि फडणवीस एक मजबूर गृहमंत्री और कमजोर मुख्यमंत्री हैं.उद्धव ठाकरे की शिवसेना के राज्य सभा सासंद संजय राउत ने कहा कि शिव कुणाल कामरा को वो बहुत समय से जानता हूं.उन्होंने कहा कि कामरा कोई आम कलाकार नहीं हैं, वो किसी से डरने वाला व्यक्ति नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार से कहिए कि यह धमकी अपने पास रखें ये सब सत्ता की मस्ती है.
ये भी पढ़ें: फाड़े पोस्टर, हटाए जानवर… जानिए आज दिल्लीवालों ने सीएम रेखा को सड़कों पर क्यों देखा