प्रियंका गांधी के बच्चों ने किया मतदान, जानिए मिराया और रेहान वाड्रा करते क्या हैं ?

मिराया की तरह ही उनके भाई रेहान वाड्रा को भी नेचर के बीच रहना बेहद पसंद है. इसके साथ-साथ वह अपनी पेंटिंग्स के लिए भी जाने जाते हैं. आपको शायद ही पता हो कि रेहान वाड्रा ने अपनी पेंटिंग्स की कई प्रदर्शनी भी लगा चुके हैं. उनको वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी का भी बेहद शौक है.
Advertisement

आपको बता दें कि दिल्ली में सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. यह पहला मौका है जब कांग्रेस के ये वरिष्ठ नेता अपनी पार्टी के लिए ही मतदान नहीं कर पाए हैं. ऐसा इसलिए भी क्योंकि दिल्ली में कांग्रेस का आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन है. और इस गठबंधन के तहत यह सीट आम आदमी पार्टी के पास है और यहां से सोमनाथ भारती उम्मीदवार हैं.