पंजाब: जालंधर में मुठभेड़ के बाद लांडा गैंग के 2 सदस्य गिरफ्तार, गोलीबारी में घायल हुए पुलिस के 2 जवान
जालंधर में मुठभेड़
जालंधर:
पंजाब के जालंधर में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है. पुलिस ने लांडा गैंग के 2 गैंगस्टर गिरफ्तार किया है. वहीं, इस मुठभेड़ में पुलिस के 2 अधिकारी घायल हो गए. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
बताया जाता है कि पुलिस और गैंगस्टरों के बीच करीब 50 राउंड से अधिक फायरिंग हुई है. पुलिस के 2 जवान भी घायल हो गए, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है. साथ ही एक आरोपी को भी पैर में गोली लगी है. पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार भी जब्त किए हैं. ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि गैंगस्टर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. हालांकि, पुलिस ने आरोपियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया.
पुलिस ने अनुसार गिरफ्तार आरोपियों पर रंगदारी, हत्या के कई मामले दर्ज है. लांडा गैंग पंजाब के कई शहरों में संगठित अपराध को अंजाम दे रहा है. इस गैंग से सदस्यों पर रंगदारी, हत्या, वसूली सहित कई गंभीर आरोप है. साथ ही इस गैंग को पंजाब में अवैध गतिविधियों में भी शामिल पाया गया. पुलिस इस गैंग के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.