देश

राहुल को जीती बाजी हारना आता है! न करते वो जिद तो आज बन सकती थी सरकार

नाराज होकर एनडीए के साथ हो लिए नीतीश

चुनाव से एन वक्त पहले नीतीश विपक्षी इंडिया गठबंधन में नाराजगी जताकर एनडीए के साथ हो लिए. उस समय उनके इस फैसले की काफी आलोचना हो रही थी. कहा गया कि जिसने सभी दलों को जोड़ा, जिन्होंने सत्ता और नरेंद्र मोदी के खिलाफ हुंकार भरी, आज वो ही एनडीए की गोद में बैठ गए. ऐसे में बिहार में कई बार गठबंधन बदलने के बाद नीतीश कुमार के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के साथ जाने को नीतीश कुमार की साख से जोड़ा जाने लगा.

कहा जाता है कि नीतीश कुमार राजनीति में कभी कच्ची गोलियां नहीं खेलते. शायद यही वजह है कि पिछले 19 साल से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने हुए हैं. नीतीश कुमार काफी अनुभवी नेता हैं, लंबी राजनीतिक जीवन में उन्होंने ऐसे कई कठिन दौर और उलटफेर देखे हैं. ऐसे में वो समझते हैं कि कब, कैसे और कहां कौन सी बाजी खेलनी है.

नीतीश होते साथ तो ‘इंडिया’ बना सकती थी सरकार

चुनाव से पहले बीजेपी ने जेडीयू से संपर्क किया या जेडीयू ने बीजेपी से, ये बीती बात हो गई, लेकिन आज की हकीकत ये है कि नीतीश कुमार ने एक बार फिर से साबित किया है कि बिहार में कोई है को ‘नीतीशे कुमार हैं’. बिहार में आज भी ये बात सच होती दिख रही है कि नीतीश कुमार जिस पक्ष में होते हैं पलड़ा उसी का भारी होता है. अगर इंडिया गठबंधन ने उन्हें संभाल लिया होता को शायद आज वो केंद्र में सरकार बनाने की स्थिति में होता. कांग्रेस और राहुल गांधी को अब ये बात समझ आ भी रही होगी.

यह भी पढ़ें :-  Land for Job Scam : ED ने RJD अध्यक्ष लालू यादव से 10 घंटे तक की पूछताछ

इसे भी पढ़ें : नीतीशे कुमार हैं… बिहार में ‘कमजोर कड़ी’ साबित हो रही ट्रंप कार्ड, टारगेट पर लगे JDU के तीर

इसे भी पढ़ें : राम का नाम नहीं आया काम! यूपी में कुम्हलाया कमल, दो लड़कों की जोड़ी ने दिया जोर का झटका



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button