'राम' ने संस्कृत, तो राहुल ने अंग्रेजी में ली शपथ… जरा लोकसभा में यूपी के सांसदों का गजब अंदाज देखिए
उत्तर प्रदेश के मेरठ संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अरुण गोविल ने मंगलवार को लोकसभा की सदस्यता की शपथ संस्कृत भाषा में ली. जब शपथ के लिए अरुण गोविल का नाम पुकारा गया तो सत्तापक्ष के कुछ सदस्यों ने ‘जय श्री राम’ का नारा लगाया.
“जय भीम, जय भारत…”, नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने संसद सदस्य के तौर पर ली शपथ
मेरठ से लोकसभा सांसद और रामायण के ‘राम’ अरुण गोविल ने संस्कृत में ली शपथ.#Meerut #ArunGovil #Loksabha pic.twitter.com/WBakdX6FlV
— The HindkeshariIndia (@ndtvindia) June 25, 2024
कैराना सांसद इकरा हसन चौधरी ने लोकसभा सदस्य की शपथ ली.
शपथ के लिए फैजाबाद के सांसद की हीरो जैसी एंट्री
जैसे ही शपथ के लिए उठे फैजाबाद सांसद, “जय श्री राम” से गूंज उठा सदन#Faizabad | #Ayodhya | #RamMandir | #AwadheshPrasad | #SamajwadiParty pic.twitter.com/zfQu8s9WPJ
— The HindkeshariIndia (@ndtvindia) June 25, 2024
गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने अनोखे अदाज में ली शपथ
अठारहवीं लोकसभा के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उनकी मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ ही अन्य नवनिर्वाचित सदस्यों ने सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली. 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा और 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं