देश

"कांग्रेस को इतनी सीट कैसे आई, इसकी जांच हो" : राहुल गांधी के ईवीएम पर सवाल उठाने पर रामदास आठवले

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर संजय राउत या INDIA गठबंधन के पास लोकसभा स्पीकर का कोई उम्मीदवार है तो खड़ा करें. लोकसभा स्पीकर एक महत्वपूर्ण पद होता है. चंद्रबाबू नायडू एक ईमानदार और अच्छे नेता हैं. वो NDA के साथ ही रहेंगे. अगर चंद्रबाबू के पास स्पीकर के लिए अच्छा उम्मीदवार है या BJP के पास है तो उस पर चर्चा NDA में होगी. हमें INDIA गठबंधन के समर्थन की झरूरत नहीं है. वो अपनी चिंता करें. संजय राउत अपनी चिंता करें. यह सभी चंद्रबाबू नायडू को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. मगर ऐसा कुछ नहीं होगा. संसद अधिवेशन शुरू होने दीजिए, पता चल जाएगा.

“महाराष्ट्र चुनाव की तैयारी पूरी”

महायुति पूरी ताकत से विधानसभा चुनाव लड़ेगी और जीतेगी. लोकसभा चुनाव में राज्य में कहां गलतियां हुईं? क्यों हमें कम वोट मिले? इन सभी की समीक्षा हो रही है, इसलिए हम दोगुनी ताकत से चुनाव लड़ेंगे. MVA में तो अभी से सीटों को लेकर अलग-अलग दावे हो रहे हैं. लोकसभा जैसा परिणाम विधानसभा में नहीं आएगा. मेरी देवेंद्र फडणवीस से दिल्ली में मुलाकात हुई थी, जिसमें आगामी राज्य में कैबिनेट विस्तार में हमारी पार्टी RPI को एक मंत्री पद और विधानसभा चुनाव में 8-10 सीट की मांग मैंने रखी थी. बातचीत में कुछ सीट कम-ज्यादा हो सकती है. इस पर फडणवीस ने लोकसभा चुनाव परिणामों और MLC चुनाव के बाद चर्चा करने की बात कही थी. ऐसे में महायुति की तैयारी भी विधानसभा चुनाव के लिए पूरी है.

यह भी पढ़ें :-  हरियाणा में बीजेपी की जीत पर AAP नेता राघव चड्ढा ने The Hindkeshariसे बातचीत में कांग्रेस को यूं घेरा

राहुल गांधी ने यह कहा था…

राहुल गांधी ने आज एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि भारत में ईवीएम एक “ब्लैक बॉक्स” हैं और किसी को भी उनकी जांच करने की अनुमति नहीं है. हमारी चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर गंभीर चिंताएं व्यक्त की जा रही हैं. जब संस्थानों में जवाबदेही की कमी हो जाती है तो लोकतंत्र एक दिखावा बन जाता है और धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है. राहुल गांधी का यह ट्वीट एलन मस्क के पोस्ट पर आया है. एलन मस्क ने कल अमेरिका में ईवीएम को लेकर चिंता जताई थी. मगर लोकसभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन के बाद राहुल गांधी के इस बयान से राजनीति फिर ईवीएम पर लौट आई है. 



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button