देश
Ramraj Cotton ने 'कंतारा' स्टार ऋषभ शेट्टी को बनाया अपना ब्रांड एंबेसडर
नई दिल्ली:
एक दशक के सबसे सफल फिल्म निर्माताओं में शामिल ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) 100% स्वदेशी ब्रांड रामराज कॉटन (Ramraj Cotton) के नए चेहरे होंगे. रामराज कॉटन ने ‘कंतारा’ (Kantara) फिल्म के स्टार ऋषभ शेट्टी को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है. इस कोलैबोरेशन के बाद ऋषभ शेट्टी रामराज कॉटन के शर्ट, धोती और कुर्ता को इंडोर्स करते दिखेंगे.