दुनिया

"सचमुच…? अरे, हम नाज़ियों से लड़ रहे हैं…" : ग़ाज़ा पर पलटवार को लेकर बोले इज़रायल के पूर्व PM

दरअसल, ‘स्काईन्यूज़’ के साथ एक इंटरव्यू में नफ़्टाली बेनेट से पूछा गया था कि बिजली काट देने की वजह से ग़ाज़ा पट्टी में स्वास्थ्य सुविधाएं और सेवाएं किस तरह प्रभावित हुईं, जिनमें लाइफ़ सपोर्ट सिस्टम और नवजातों के लिए इन्क्यूबेटर भी शामिल हैं.

— यह भी पढ़ें —

* इज़रायल की चेतावनी, 11 लाख ग़ाज़ावासी हटें – UN ने कहा, भयावह होंगे परिणाम

इज़रायल के पूर्व प्रधानमंत्री ने गुस्से से भरे स्वर में पलटकर सवाल किया, “सचमुच, आप गंभीर हैं…? आप मुझसे फ़िलस्तीनी नागरिकों के बारे में लगातार सवाल करते हैं… आप ठीक तो हैं न…? क्या आपको नहीं दिखा, हो क्या रहा है…? हम नाज़ियों से लड़ रहे हैं… हमने उन पर पहले वार नहीं किया था…”

ग़ाज़ा पट्टी पर सत्ता में बैठे हमास के हमले के बाद इज़रायल ने भी बेहद शक्तिशाली पलटवार किया है. हमास के हमले में अब तक 1,300 इज़रायली नागरिक मारे जा चुके हैं. जवाबी कार्रवाई के तहत इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार ने ग़ाज़ा पट्टी को पूरी तरह घेर लिया है, और इसी के चलते बिजली, पानी और खाने-पीने के सामान की सप्लाई ठप हो गई है.

नफ़्टाली बेनेट ने कहा, “दुनियाभर के लोग आकर उन्हें जो चाहे दें… लेकिन मैं अपने दुश्मनों को बिजली या पानी नहीं दूंगा… हम इसके लिए ज़िम्मेदार नहीं हैं…”

इसके तुरंत बाद TV प्रेज़ेंटर कमाली मेलबर्न तथा इज़रायल के पूर्व प्रधानमंत्री नफ़्टाली बेनेट के बीच तीखी बहस शुरू हो गई. कमाली मेलबर्न ने कहा, “यह मेरा शो है, और सवाल मैं करूंगा… आप ऊंची आवाज़ में बात कर रहे हैं…” इस बीच बेनेट लगातार कहते रहे, “आपको शर्म आनी चाहिए…” नफ़्टाली बेनेट ने कमाली पर ‘फर्ज़ी कहानियां’ फ़ैलाने का आरोप भी लगाया.

यह भी पढ़ें :-  इजरायल के एयर स्ट्राइक में अब तक 50 बंधकों की हुई मौत: हमास का बयान

कमाली मेलबर्न ने कहा, “मैं फ़ौजी नहीं हूं, पत्रकार हूं, जो आपसे सवाल पूछ रहा है… हम हमास और फ़िलस्तीनियों के बीच अंतर को पहले ही साफ कर चुके हैं… मैं आपसे पूछ रहा हूं कि इज़रायल में शनिवार को मारे गए बेकूसर लोगों की ही तरह उन (ग़ाज़ा पट्टी में) बेकूसरों को मारे जाने से बचाने के लिए क्या किया जाएगा…?”

इज़रायल के पूर्व प्रधानमंत्री ने इसका जवाब दिया, “हम हमास को निशाना बनाएंगे, और हम हमास को बता रहे हैं कि अगर वे किसी इंसान को ढाल बनाकर हम पर गोलियां बरसाते हैं, तो यह उन्हीं की ज़िम्मेदारी होगी… अगर कोई किसी इंसानी ढाल के पीछे छिपकर आपके बच्चों पर गोली चलाएगा, तो आप पलटकर गोली चलाएंगे या नहीं…? क्या करेंगे आप…?”

बेनेट जून 2021 और जून 2022 के बीच इज़राइल के प्रधान मंत्री थे। इज़राइल रक्षा बलों में एक पूर्व कमांडो, हमास के हमले के बाद युद्ध छिड़ने के बाद अग्रिम पंक्ति में रिजर्व ड्यूटी में शामिल हो गए हैं।

नफ़्टाली बेनेट जून, 2021 से जून, 2022 तक इज़रायल के प्रधानमंत्री रहे थे. इज़रायली रक्षा सेनाओं (IDF) के पूर्व कमांडो नफ़्टाली बेनेट ने हमास के ताज़ातरीन हमले के बाद एक बार फिर फ़्रंटलाइन पर जाकर रिज़र्व ड्यूटी शुरू कर दी है.

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button