देश

"विकसित भारत का प्रतिबिंब": मुंबई में अटल सेतु के भव्य उद्घाटन के बाद पीएम मोदी

पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो

17,840 करोड़ की लागत से निर्मित, यह मुंबई के सेवरी और रायगढ़ जिले के न्हावा शेवा क्षेत्र को जोड़ने वाला देश का सबसे लंबा समुद्री पुल है. पीएम मोदी द्वारा एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किए गए वीडियो में उद्घाटन समारोह के क्षणों के साथ पुल की झलक भी देखी जा सकती है. उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “अटल सेतु, एक अग्रणी परियोजना है जो मुंबई में बुनियादी ढांचे को बदल देगी! कल इसका उद्घाटन करके खुशी हुई.”

‘कल्पना पूरे देश ने वर्ष 2014 में की थी’

2 मिनट की इस क्लिप में, पीएम मोदी ने कहा, “अटल सेतु विकसित भारत का प्रतिबिंब है. यह उस तरह के विकसित भारत की एक झलक प्रदान करता है जैसा हम बनना चाहते हैं. अटल सेतु उस महत्वाकांक्षा के जागरण का प्रतीक है जिसकी कल्पना पूरे देश ने वर्ष 2014 में की थी.

‘चुनौतियों को उपलब्धियों में बदलते देखा’

उन्होंने कहा, “इन 10 वर्षों में हमारे देश ने अपने सपनों को साकार होते और चुनौतियों को उपलब्धियों में बदलते देखा है. अटल सेतु इसी भावना का परिचायक है.”

‘अब मिनटों में पूरी हो सकती यात्रा’

पीएम मोदी ने कहा, “आज कोई भी अटल सेतु को देखकर गर्व से कह सकता है कि इसमें जितने तार लगे हैं, उतने तार पूरी पृथ्वी को घेर सकते हैं. उन्हें ख़ुशी होगी कि मुंबई और रायगढ़ के बीच की दूरी काफी कम हो गई है. जो यात्रा कई घंटों में पूरी होती थी वह अब मिनटों में पूरी हो सकती है.”

यह भी पढ़ें :-  हार्ले डेविडसन या बीएमडब्‍ल्‍यू, सुपर बाइक्‍स पर पेट्रोलिंग करते नजर आएंगे उत्तराखंड पुलिस के जवान 
उद्घाटन के बाद पीएम मोदी 21.8 किलोमीटर लंबे समुद्री पुल से होते हुए पनवेल के नवी मुंबई एयरपोर्ट तक पहुंचे. समुद्र पर 16.5 किमी और जमीन पर 5.5 किमी तक फैला अटल सेतु भारत का सबसे लंबा समुद्री पुल है.

2016 में प्रधानमंत्री मोदी ने रखी आधारशिला 

छह लेन का ट्रांस-हार्बर पुल 21.8 किमी लंबा है और 16.5 किमी लंबा सी-लिंक है. इस पुल के बनने से मुंबई और नवी मुंबई आने जाने में घंटों के बजाये महज 15-20 मिनट का समय लगेगा. पुल की आधारशिला दिसंबर 2016 में प्रधानमंत्री मोदी ने रखी थी.

बाधाओं के बावजूद पुल का निर्माण पूरा किया गया

प्रधानमंत्री ने नवी मुंबई में एक कार्यक्रम में कहा कि जब उन्होंने इस परियोजना (तब इसे मुंबई ट्रांस-हार्बर लिंक या एमटीएचएल कहा जाता था) की आधारशिला रखी तो उन्होंने संकल्प लिया था कि देश में बदलाव आएगा. पीएम मोदी ने कहा कि कोविड-19 महामारी से बाधाओं के बावजूद पुल का निर्माण पूरा किया गया.

ट्रैवल में कम वक्त लगेगा

अटल सेतु का लक्ष्य मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में कनेक्टिविटी में सुधार करना है, जिससे सेवरी और न्हावा शेवा जैसे प्रमुख स्थानों के बीच ट्रैवल में बेहद कम वक्त लगेगा. देश का यह सबसे लंबा पुल 21.8 किलोमीटर लंबा है जिसमें समुद्र के ऊपर का 16.5 किलोमीटर हिस्सा शामिल है. इसके शुरू होने से मुंबई महानगर से नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की दूरी कम होगी और पुणे, गोवा एवं दक्षिण भारतीय शहरों तक की यात्रा का समय भी घट जाएगा.

ये भी पढ़ें- PM मोदी ने जूनागढ़ की सोनल मां को जन्म शताब्दी पर दी श्रद्धांजलि

यह भी पढ़ें :-  बंगाल में 5 लाख OBC सर्टिफिकेट होंगे रद्द, जानिए कलकत्ता हाईकोर्ट का यह फैसला ममता के लिए क्यों है बड़ा झटका

ये भी पढ़ें- पंजाब, हरियाणा में शीतलहर का प्रकोप जारी, जानिए कहां कितना दर्ज हुआ तापमान

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button