देश

अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को सैफ अली ने गले लगाकर ऐसे कहा 'शुक्रिया', देखें VIDEO


मुंबई:

जान बचाने वाले ऑटो ड्राइवर से मिले सैफ अली खानफिल्म स्टार सैफ अली खान पर चाकू से हमले के बाद जान बचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह के साथ मुलाकात की. उन्होंने भजन सिंह का शुक्रिया अदा किया साथ ही साथ मुस्कुराते हुए उनके साथ तस्वीर भी खींचवाई. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है. बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान 15 जनवरी को हमला हुआ था. जिसके बाद से एक्टर हॉस्पिटल में एडमिट थे. वहीं बीते दिन यानी मंगलवार (21 जनवरी) को उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. डिस्चचार्ज होने के बाद सैफ अली खान ने ऑटो ड्राइवर से मुलाकात की.

कौन हैं भजन सिंह राणा?

ये वही भजन सिंह राणा हैं, जिन्होंने खून से लथपथ सैफ अली खान को सही समय पर लीलावती अस्पताल तक पहुंचाया था. अगर उस समय देरी हुई होती तो सैफ अली खान की जान मुश्किल में पड़ सकती थी. भजन सिंह राणा ने 15 जनवरी की रात की पूरी कहानी बताई, उन्होंने उस हादसे के बाद की कहानी बयां की जब वह सैफ अली खान को अस्पताल लेकर गए.

जानें पूरा मामला

भजन सिंह राणा ने आईएएनएस से कहा, रात के वक्त सवारी के लिए हम लोग सड़कों पर घूमते रहते हैं. मैं लिंकन रोड से होते जा रहा था, इसी दौरान जैसे ही सतगुरु शरण बिल्डिंग के समीप पहुंचा तो बिल्डिंग से एक महिला दौड़ते हुए आई और जोर-जोर से रिक्शा-रिक्शा आवाज लगाने लगी. महिला ने मेरी ऑटो रिक्शा देखी और कहा कि जल्दी से रिक्शा लगाओ, एक व्यक्ति जख्मी है उसे अस्पताल ले जाना है.

यह भी पढ़ें :-  रेलवे ने पिछले 10 साल में 5 लाख कर्मचारियों की भर्ती की : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के बाद उन्हें अस्पताल ले जाने वाले ऑटो चालक भजन सिंह राणा ने कल अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अभिनेता से मुलाकात की, ऑटो चालक भजन सिंह राणा कहते हैं, “…उन्होंने दोपहर 3:30 बजे का समय दिया, मैंने कहा ठीक है, और मैं पहुच जाऊंगा. मैं थोड़ा लेट हो गया, लगभग 4-5 मिनट, और फिर हम मिले. जब हम अंदर घूम रहे थे, तो उनका परिवार भी वहां था. वे सभी चिंतित थे, लेकिन सब कुछ ठीक रहा. उनकी मां और बच्चे वहां थे, और मेरे साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार किया गया.. मुझे आज आमंत्रित किया गया, जो वास्तव में अच्छा लगां कुछ खास नहीं था, यह एक सामान्य मुलाकात थी. मैंने उनसे कहा, ‘बस जल्दी ठीक हो जाओ, मैंने पहले भी आपके लिए प्रार्थना की थी, और मैं प्रार्थना करता रहूंगा…’

मैंने ऑटो को दूसरी तरफ गेट पर लगा दिया. मैंने देखा कि चार लोग एक जख्मी व्यक्ति को लेकर आ रहे हैं. जिनमें से एक व्यक्ति सफेद कपड़े पहने हुए खून से लथपथ थाॉ. मैंने उन्हें ऑटो में बिठाया, तब उनके साथ एक बच्चा भी था.

जख्मी व्यक्ति को देखकर मैं भी काफी घबरा रहा था. मुझे लगा कि बिल्डिंग के अंदर जरूर कोई मारामारी हुई होगी. जब यह चारों लोग मेरे ऑटो में बैठे थे तो आपस में विचार कर रहे थे कौन से अस्पताल लेकर जाया जाए. पहले होली फैमिली अस्पताल की बात हो रही थी. लेकिन, पास में लीलावती अस्पताल था. इसलिए तय हुआ कि लीलावती अस्पताल लेकर जाना है.

यह भी पढ़ें :-  आरोपी की पहचान से लेकर सफल ऑपरेशन तक...सैफ अली खान पर हमले को लेकर अब तक क्या क्या हुआ पढ़ें पूरी टाइमलाइन

मैं शॉर्टकट रास्ते से उन्हें 6 मिनट में लीलावती अस्पताल ले गया. मुझे नहीं पता था कि जख्मी व्यक्ति सैफ अली खान है. हालांकि, मेरे ऑटो में करीना कपूर साथ में नहीं थीं. उनके साथ तीन लोग थे. सैफ अली खान के गर्दन और पीठ पर जख्म दिखे थे. जब मैंने उन्हें अस्पताल पहुंचाया तो मुझे पता लगा कि यह सैफ अली खान हैं.

सैफ ने ऑटो ड्राइवर का शुक्रिया अदा किया

सैफ ने ऑटो ड्राइवर से मिलकर उनका शुक्रिया अदा किया. इसके अलावा सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर भी ऑटो ड्राइवर का आभार व्यक्त और उन्हें हमेशा दूसरों की मदद के लिए प्रोत्साहित किया. सैफ ने उन्हें ये भी आश्वासन दिया कि उनका बकाया किराया उन्हें दिलाया जाएगा और इसके अलावा उनको जब भी जरूरत पड़ेगी, तो उनकी मदद की जाएगी.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button