Share Market Today: मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त बरकरार

नई दिल्ली:
पिछले दिनों शेयर बाजार में आई शानदार तेजी का सिलसिला आज भी जारी है.आज यानी शुक्रवार को शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला है. हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की .आज के कारोबार में सेंसेक्स 289.93 अंक (0.41%) की उछाल के साथ 70,804.13 के लेवल पर खुला. जबकि निफ्टी 104.75 अंक (0.49%) की तेजी के साथ 21,287.45 के लेवल पर खुला.
यह भी पढ़ें
बीते दिन बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) बढ़कर 355 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया, वहीं सेंसेक्स के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचने से निवेशकों की संपत्ति 3.22 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई.
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 929.60 अंक या 1.34 प्रतिशत उछलकर 70,514.20 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे. उन्होंने गुरुवार को 3,570.07 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.