देश

पंजाब में कांग्रेस को लगा झटका, सांसद रवनीत सिंह बिट्टू BJP में शामिल

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok sabha election 2024) से पहले पंजाब नें कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu) BJP में शामिल हो गए हैं.  रवनीत सिंह बिट्टू पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पोते हैं. वह सिख आतंकवाद के खिलाफ लंबे समय से मुखर रहे हैं. रवनीत सिंह बिट्टू को राहुल गांधी का करीबी माना जाता था. पिछले लोकसभा चुनाव में बिट्टू लुधियाना सीट से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे थे. 

रवनीत सिंह बिट्टू ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा कि जब देश आगे बढ़ रहा है तो पंजाब को पीछे नहीं रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि मोदी-शाह के पास पंजाब के लिए योजनाएं हैं और वह पंजाब को केंद्र के साथ जोड़ने के लिए एक पुल बनेंगे.

यह भी पढ़ें

पंजाब में बीजेपी अकेले लड़ेंगी चुनाव

पंजाब में भाजपा और अकाली दल के बीच लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन की बातचीत टूट गयी है. दोनों दल मिलकर चुनाव नहीं लड़ेंगे. अकाली दल लंबे समय तक एनडीए (NDA) में शामिल रही थी. साल 2019- 2020 में केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ अकाली दल ने अपने आप को एनडीए से अलग कर लिया था. बीजेपी ने पंजाब की सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. बिट्टू से पहले भी कई कांग्रेसी नेता बीजेपी का दामन थाम चुके हैं. 

पिछले लोकसभा चुनाव में क्या रहा था परिणाम? 

2019 में, तत्कालीन पूर्व मुख्यमंत्री (और पूर्व कांग्रेसी) अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस ने राज्य की 13 सीटों में से आठ पर जीत दर्ज की थी.  भाजपा और अकाली ने दो-दो सीटें जीतीं थी. आम आदमी पार्टी को एक सीट पर जीत मिली थी. इस चुनाव में  अकाली दल को 27 फीसदी से ज्यादा वोट मिले थे. जबकि बीजेपी को 10 फीसदी से भी कम वोट मिले थे. दोनों ही दलों के वोट परसेंट में बड़ा अतंर रहा था. कांग्रेस में विवाद के बाद अमरिंदर सिंह ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया था. 

यह भी पढ़ें :-  साढ़े 50 हजार करोड़ से 8 हाईवे: कैसे बनेंगे, कैसे चलेंगे; BOT, HAM, EPC भी समझिए

ये भी पढ़ें-

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button