देश

"शक्ति स्वरूपा" : PM मोदी ने संदेशखाली पीड़िता को किया फोन, BJP ने बशीरहाट से बनाया है उम्मीदवार

शीरहाट टिकट के लिए गैंगरेप विक्टिम रेखा पात्रा का नाम बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने आगे बढ़ाया था. 

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी(BJP) ने बंगाल के संदेशखाली इलाके (Sandeshkhali Case) की एक यौन उत्पीड़न पीड़िता रेखा पात्रा (Rekha Patra) को बशीरहाट लोकसभा सीट से टिकट दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार (26 मार्च) को संदेशखाली मामले की पीड़िता और अब बीजेपी उम्मीदवार से फोन पर बात की. पीएम ने रेखा पात्रा से चुनावी तैयारियों के बारे में जानकारी ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेखा पात्रा को ‘शक्ति स्वरूपा’ करार दिया. बता दें कि बशीरहाट सीट से अभी बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेस नुसरत जहां सांसद हैं. हालांकि, इस बार टीएमसी ने नुसरत जहां को इस सीट से टिकट नहीं दिया है. टीएमसी ने हाजी नुरुल इस्लाम को चुनावी मैदान में उतारा है. 

यह भी पढ़ें

जानकारी के मुताबिक, बशीरहाट टिकट के लिए गैंगरेप विक्टिम रेखा पात्रा का नाम बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने आगे बढ़ाया था. प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात करते हुए रेखा पात्रा ने कहा, “पीएम मोदी जी बहुत अच्छा लगा. आपका हाथ मेरे सिर पर है. संदेशखाली की पीड़ित मां-बहनों के सिर पर प्रधानमंत्री का हाथ है. आप हमारे लिए तो भगवान समान हैं. लग रहा है कि प्रभु श्रीराम जी हमारे साथ हैं.”

“PM मोदी के बनारस आने की गिनती है, लेकिन मैं तो यहीं का हूं” : कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने जताया जीत का भरोसा

इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा, “माताओं-बहनों का हाथ तो मेरे सिर पर है. मुझे आपका मैसेज मिला था. मैं जहां तक हो सके बीजेपी कार्यकर्ताओं से बात करने की कोशिश करता हूं.” पीएम ने पूछा, “मैं जानता हूं कि आप बंगाल की विपरीत राजनीतिक परिस्थिति में प्रचार कर रही हैं. जब आपका नाम बशीरहाट के उम्मीदवार के तौर पर घोषित हुआ, वहां क्या माहौल था?”

यह भी पढ़ें :-  Lok Sabha Elections 2024 : बारामती में भाभी और ननद आमने-सामने ,कौन किसपर पड़ेगा भारी
रेखा पात्रा ने कहा, “संदेशखाली में अब बदलाव की उम्मीद है. टीएमसी नेताओं ने मेरे साथ जो भी किया है, उनके साथ भी हो रहे अन्याय के खिलाफ मैं लड़ूंगी.” पीएम मोदी ने इस हिम्मत के लिए रेखा पात्रा की तारीफ की.

बीजेपी- INDIA गठबंधन में ‘शक्ति’ को लेकर चल रही बहस

बताया जा रहा है कि रेखा पात्रा ने प्रधानमंत्री मोदी को संदेशखाली में लोगों के साथ हुए अत्याचार को बारे में बताया. यहां के लोगों ने शेख शाहजहां समेत तृणमूल कांग्रेस के नेताओं पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. रेखा पात्रा के लिए प्रधानमंत्री ने ‘शक्ति स्वरूपा’ शब्द का इस्तेमाल कर बीजेपी और विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के बीच ‘शक्ति’ को लेकर हो रही बहस को आगे बढ़ा दिया है.

AAP बनाम BJP: अरविंद केजरीवाल की रिहाई की मांग को लेकर AAP का प्रदर्शन, BJP कर रही CM के इस्तीफे की मांग

राहुल गांधी ने 18 मार्च को ‘शक्ति’ पर दिया था बयान

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुंबई में 18 मार्च को ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के समापन पर कहा था कि विपक्ष को राज्य की ‘शक्ति’ (पावर) के खिलाफ लड़ना है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि इंडिया गठबंधन ‘शक्ति’ को नष्ट करना चाहता है, जिसकी भारत के कई हिस्सों में पूजा की जाती है.

सीबीआई कस्टडी में है शेख शाहजहां

संदेशखाली में टीएमसी नेता शेख शाहजहां और उसके दो साथियों शिबू हाजरा और उत्तम सरदार पर आरोप है कि वे महिलाओं का गैंगरेप कर रहे थे. इस केस में शिबू हाजरा और उत्तम सरदार समेत 18 लोगों को बंगाल पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. करीब 55 दिन बाद शेख शाहजहां की गिरफ्तारी हुई. शेख शाहजहां फिलहाल सीबीआई की कस्टडी में है. 

यह भी पढ़ें :-  उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मनाया इगास लोकपर्व, सांसद अनिल बलूनी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत

Explainer : अकाली दल ने BJP को क्यों किया साथ लोकसभा चुनाव लड़ने से मना? कैसे पड़ी 24 साल की दोस्ती में दरार

टीएमसी ने शेख शाहजहां को 6 साल के लिए किया सस्पेंड

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं से यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोपी TMC नेता शेख शाहजहां को टीएमसी ने 6 साल के लिए पार्टी से सस्पेंड कर दिया है.

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button