देश

दिल्ली में शूटआउट, दोस्तों के साथ घर जा रहे कारोबारी पर हमला, गोली लगने से मौत

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.


नई दिल्ली:

उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना वेलकम अंतर्गत कबीर नगर इलाके में फैक्ट्री से खाना लेने स्कूटी से घर जा रहे तीन दोस्तों पर बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधून फायरिंग कर दी. जानकारी के अनुसार बाइक पर तीन बदमाश सवार थे. इस फायरिंग में दो युवक घायल हो गए हैं. घायलों को गुरुतेग बहादुर अस्पताल ले जाया गया. जहां एक युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक की पहचान नदीम के तौर पर हुई है.

स्कूटी लेकर फरार बदमाश

बताया जा रहा है कि नदीम का जींस का कारोबार है. शुक्रवार देर वह अपने दो दोस्तों के साथ फैक्ट्री से घर खाना लेने जा रहा था. तभी घर के पास कबीर नगर के गली नंबर 5 में बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उनपर कई राउंड फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में नदीम और उसके एक साथी को गोली लग गई. तीनों में से दो गंभीर रूप से घायल हो गए. बदमाश अपनी बाइक छोड़कर नदीम की स्कूटी लेकर फरार हो गए. स्कूटी में नदीम का मोबाइल भी था.

सूचना मिलते ही मौके पर वेलकम थाना पुलिस की टीम पहुंची. आसपास मौजूद लोग भी इकट्ठा हुए और घायलों को गुरुतेग बहादुर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने नदीम को मृत घोषित कर दिया. जबकि उसके घायल साथी की हालत गंभीर है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें :-  ब्रह्मोस, जानें बिना चले यह देसी मिसाइल कैसे भारत को बड़ी जीत दिला रही    

पुलिस नदीम के शव का कब्जे पोस्टमार्टम करवाएगी. वहीं पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. ताकि आरोपियों की पहचान हो सके. पुलिस आपसी रंजिश और लूटपाट सहित अन्य एंग्ल से  मामले की जांच कर रही है. हालांकि परिजनों का कहना है कि नदीम की किसी से कोई रंजिश नहीं थी. लेकिन हमलावरों में से एक को नदीम जानता था.

Video : AMU News: Supreme Court के फैसले को लेकर Aligarh Muslim University के पूर्व Vice Chancellor क्या बोले?


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button