देश

सिक्किम रेस्क्यू ऑपरेशन: दूसरे दिन 1200 से अधिक पर्यटकों को निकाला गया बाहर

सिक्किम प्रशासन ने पिछले सप्ताह भूस्खलन और बारिश की वजह से प्रभावित मंगन जिले के लाचुंग और आस-पास के इलाकों से 1,225 पर्यटकों को मंगलवार को बाहर निकाल लिया है. भूस्खलन और बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम छह लोग मारे गए थे. अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) विष्णु लामा ने बताया कि मौसम अनुकूल रहने पर बाकी पर्यटकों को निकालने का काम बुधवार को किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के बागडोगरा हवाई अड्डे पर छह हेलीकॉप्टर को तैयार रखा गया है।

प्रशासन ने सोमवार को 64 पर्यटकों को बचाया था और उन्हें सुरक्षित रूप से जिला मुख्यालय मंगन पहुंचाया था. लामा ने कहा, ‘‘हमने लाचुंग और आसपास के क्षेत्रों से कुल 1225 पर्यटकों को निकाला है और उन्हें आज सड़क मार्ग से मंगन शहर पहुंचाया है.”

मंगन जिला गुरुडोंगमार झील और युंथांग घाटी जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों के लिए जाना जाता है. एडीएम ने बताया कि परिवहन विभाग के मोटर वाहन प्रभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए वाहनों से बचाए गए लोग मंगन शहर से राज्य की राजधानी गंगटोक पहुंचे और अपने-अपने गंतव्यों के लिए आगे की यात्रा शुरू की.

अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन सतर्क रहने और बाकी पर्यटकों की जरूरतों को पूरा करने तथा किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है.

कैसे फंस गए 1200 लोग?
12 जून से लगातार हो रही बारिश ने मंगन में कहर बरपाया, जिससे कई जगह भूस्खलन हुआ और जिले के ज्यादातर हिस्सों से संपर्क टूट गया. कई स्थानों पर सड़कें अवरुद्ध होने के कारण लाचुंग में लगभग 1,200 पर्यटक फंस गए. 

यह भी पढ़ें :-  शिमला जाने वाले यात्रीगण ध्यान दें! पुल गिरने से 7 ट्रेनें रद्द, बुकिंग भी हो रही कैंसिल


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button