महाराष्ट्र : स्कूल में परेशान करते थे कुछ बच्चे और टीचर, 13 साल के छात्र ने की आत्महत्या
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
महाराष्ट्र के कल्याण में एक 13 वर्षीय लड़के ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक यह घटना रविवार शाम को करीब 7 बजे हुई है. मृतक विग्नेश पात्रा अपने पिता प्रमोद कुमार, मां और बहन के साथ कल्याण पूर्व के शिवाजीनगर चिकनीपाड़ा इलाके में रहता था. जानकारी के मुताबिक लड़का कल्याण पूर्वी क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित स्कूल में 8वीं कक्षा में पढ़ता था.
बच्चे के पिता रोजाना की तरह अपने काम पर गए हुए थे और उसकी मां और बहन काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे. उस वक्त बच्चे ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. विग्नेश के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. इस नोट के आधार पर की गई जानकारी में बताया गया है कि एक टीचर और कुछ बच्चे उसे परेशान कर रहे थे और इस वजह से उसने आत्महत्या कर ली.
कोलशेवाडी पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
हेल्पलाइन | |
---|---|
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ | 9999666555 या [email protected] |
TISS iCall | 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध – सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक) |
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं) |