Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
दुनिया

"सुचिर बालाजी हमारे लिए…": मां के 'हत्या' के आरोप के बीच OpenAI का बयान


दिल्ली:

ChatGPT बनाने वाली OpenAI ने शुक्रवार को सुचिर बालाजी (Suchir Balaji) की मौत पर प्रतिक्रिया जाहिर की. उन्होंने कहा कि बालाजी उनकी टीम के खास सदस्यों में से एक थे. सैम ऑल्टमैन के नेतृत्व वाली कंपनी ने ये बयान बालाजी की मां का उनके बेटे की मौत के लिए OpenAI की आलोचना करने और उसे दोषी ठहराने के कुछ दिनों बाद आया है. बता दें कि सुचिर बालाजी नवंबर में अपने सैन फ्रांसिस्को अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे.

OpenAI ने अपने एक बयान में कहां, “सुचिर हमारी टीम के खास सदस्य थे. हम उनकी मौत से बहुत दुखी हैं. इस नुकसान को हम गहराई से महसूस करते हैं. हम सैन फ्रांसिस्को पुलिस विभाग से संपर्क में हैं और जरूरत पड़ने पर उन्होंने हमारी मदद की पेशकश की है. इस स्थिति में कानून प्रवर्तन सही अधिकारी हैं, हमें भरोसा है कि वे जरूरत के मुताबिक अपडेट शेयर करना जारी रखेंगे.” कंपनी ने कहा कि वे इस मुद्दे पर आगे कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.

OpenAI पर सुचिर की मां का गंभीर आरोप

बता दें कि सुचिर बालाजी की मां का कहना है कि उनके बेटे के पास ओपनएआई के खिलाफ संवेदनशील जानकारी थी. उन्होंने एआई दिग्गज के कामकाज को लेकर सार्वजनिक रूप से  चिंता जाहिर की थी. बालाजी अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे. शुरुआती जांच में सामने आया था कि बालाजी ने आत्महत्या की थी. तभी से उनका परिवार एफबीआई जांच की मांग कर रहा है. परिवार ने कई खामियों को उजागर करते हुए आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या की गई थी. इसके बाद, सैन फ्रांसिस्को पुलिस विभाग ने मामले को फिर से खोल दिया, लेकिन कोई जानकारी शेयर नहीं की. 

यह भी पढ़ें :-  विवाद के बाद पहली बार मालदीव दौरे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर, डिजिटल भुगतान सहित इन मुद्दों पर बनी सहमति

Photo Credit: Suchir Balaji linkedin

‘OpenAI मेरे बेटे की मौत का जिम्मेदार’

इस हफ्ते की शुरुआत में सुचिर  बालाजी की मां पूर्णिमा राव ने आरोप लगाया था उनके बेटे की हत्या का जिम्मेदार ओपनएआई है. उसको इसलिए मारा गया है क्यों कि उसके पास कुछ ऐसे दस्तावेज थे, कंपनी को डर था कि वह इनको रिविल न कर दें. बालाजी की मां के मुतााबक बेटे के पास चैटजीपीटी की कंपनी के खिलाफ दस्तावेज़ थे और कंपनी यह बात जानती थी.

Latest and Breaking News on NDTV

‘सुचिर के पास OpenAI के खिलाफ डॉक्युमेंट्स थे’

अमेरिकन कमेंट्रेटर कार्लसन के साथ एक इंटरव्यू में सुचिर की मां ने कहा, “मेरे बेटे के पास OpenAI के खिलाफ़ दस्तावेज़ थे. उन्होंने ही उसे हमला कर मार दिया. उसकी मौत के बाद कुछ दस्तावेज़ गायब भी हो गए…मेरे बेटे ने मरने से एक दिन पहले अपना जन्मदिन मनाया. वह बहुत ही खुश था.” उन्होंने  OpenAI पर जांच और किसी भी संभावित गवाह पर दबाव बनाने का भी आरोप लगाया. बालाजी की मां ने कहा कि दबाव की वजह से कोई भी सामने आकर सच बताने को तैयार नहीं है. यहां तक कि वकीलों को भी बालाजी की मौत को आत्महत्या कहने के लिए मजबूर किया गया है.”



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button