दुनिया

ताइवान के मतदाताओं ने चीन की धमकी को किया खारिज, ड्रैगन के कट्टर विरोधी ने जीता राष्ट्रपति चुनाव

ताइपे, ताइवान:

चीन की धमकी के बीच ताइवान की सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के लीडर लाई चिंग ते ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है. ताइवान की जनता ने ‘ड्रैगन’ की धमकियों को सिरे से खारिज कर दिया है.

यह भी पढ़ें

ताइवान के मतदाताओं ने सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (डीपीपी) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार लाई चिंग-ते को शनिवार को सत्ता में ला दिया, जिसमें चीन की चेतावनियों को स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया गया कि बीजिंग में युद्ध और शांति के बीच एक विकल्प के रूप में चुनाव में उन्हें वोट न देने की चेतावनी दी गई थी.

एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक लाई को राष्ट्रपति पद के लिए दो विरोधियों का सामना करना पड़ रहा था. ताइवान की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कुओमितांग (केएमटी) के होउ यू-इह और 2019 में स्थापित छोटी ताइवान पीपुल्स पार्टी के पूर्व ताइपे मेयर को वेन-जे, दोनों ने हार मान ली.

चुनाव से पहले, चीन ने लाई को एक खतरनाक अलगाववादी के रूप में निंदा करते हुए कहा कि ताइवान की औपचारिक स्वतंत्रता की दिशा में किसी भी कदम का मतलब युद्ध है, और बातचीत के लिए लाई के आह्वान को खारिज कर दिया.

लाई का कहना है कि वह ताइवान जलडमरूमध्य में शांति और यथास्थिति बनाए रखने और द्वीप की सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

ये भी पढ़ें- अमेरिका के 2 नौसैनिक सोमालिया के तट पर लापता, तलाशी अभियान जारी

ये भी पढ़ें- यूक्रेन पर रात भर आग बरसाता रहा रूस, 40 मिसाइलों और ड्रोन से किए हमले

यह भी पढ़ें :-  सपा ने श्याम लाल पाल को बनाया उत्तर प्रदेश का नया प्रदेश अध्यक्ष

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button