Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
दुनिया

छिड़ी टैरिफ वॉर, चीन की अमेरिका को टिट फॉर टैट, 10 पर्सेंट के जवाब में लगाया 15 पर्सेंट टैक्स

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के टैरिफ से दुनियाभर में खलबली मची हुई है. ट्रंप ने चीन (China) से अमेरिका में जाने वाले सामानों पर 10% टैरिफ लगाने की घोषणा की. फिर क्या था अमेरिका के टैरिफ से चीन तिलमिला उठा और अमेरिका को जवाब देने की ठानी. इसी का नतीजा है कि अब चीन ने भी अमेरिका से इंपोर्ट होकर आने वाले सामानों पर टैरिफ लगाना शुरू कर दिया है. चीन ने अमेरिका के कोयला और क्रूड ऑयल समेत कई उत्पादों पर 15 पर्सेंट तक टैरिफ थोप दिया है. चीन की तरफ से लगाए गए ये टैरिफ 10 फरवरी से लागू होंगे.

  • चीन ने अमेरिकी कोयले पर 15 फीसदी टैरिफ की घोषणा की
  • एलएनजी उत्पादों पर 15 फीसदी का टैरिफ
  • अमेरिकी कच्चे तेल और अन्य उत्पादों पर 10 फीसदी टैरिफ
  • बड़े इंजन वाली कारों पर 10 फीसदी टैरिफ
  • पिकअप व्हीकल्स पर भी 10 फीसदी टैरिफ

चीन, कनाडा और मेक्सिको पर ट्रंप टैरिफ की मार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार (1 फरवरी) को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसमें मेक्सिको से आने वाले सामानों पर 25% टैरिफ लगाया गया. कनाडा से आने वाले सामानों पर भी 25% टैरिफ लगाया गया है, लेकिन कनाडा के ऊर्जा संसाधनों पर 10% टैरिफ ही लगेगा. इस ऑर्डर में चीन से आयात पर भी 10% टैरिफ लगाया गया है. जिसके बाद चीन ने विश्व व्यापार संगठन में मुकदमा दायर करने की बात कही. रिपब्लिकन नेता ने ट्रैरिफ के मुद्दों को अपने चुनावी अभियान का आधार बनाया था. 

ट्रंप की यूरोपियन यूनियन को टैरिफ की धमकी

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका कनाडा, मैक्सिको और चीन पर टैरिफ लगाने के बाद यूरोपियन यूनियन पर भी टैरिफ लगाएगा. हालांकि उन्होंने ब्रिट्रेन को इस फैसले से छूट देने के संकेत दिए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब अमेरिकी राष्ट्रपति से पूछा गया कि क्या यूरोपियन यूनियन उनका अगला निशाना तो इसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि ‘यकीनन होगा’, लेकिन उन्होंने सुझाव दिया कि ब्रिटेन के साथ ‘समझौता किया जा सकता है.’

यह भी पढ़ें :-  Pakistan Election Results: इमरान खान की पार्टी ने दी प्रदर्शन की धमकी, कहा- सभी सीटों के नतीजे जल्द करें घोषित

ट्रंप की टैरिफ धमकी पर जर्मनी ने क्या कहा

ट्रंप के इस बयान के बाद से ईयू के सदस्य देश लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज का कहना है कि यूरोपीय संघ भी अपने टैरिफ के साथ जवाब दे सकता है, लेकिन दोनों पक्षों के लिए व्यापार समझौते पर पहुंचना बेहतर है. फ्रांस में, केंद्रीय बैंक के गवर्नर फ्रेंकोइस विलेरॉय डी गालहाउ ने टैरिफ को ‘क्रूर’ बताया और कहा कि इससे ‘आर्थिक अनिश्चितता बढ़ेगी.’

ट्रंप के टैरिफ एक्शन पर स्पेनिश मंत्री का जवाब

स्पेन के अर्थव्यवस्था मंत्री कार्लोस क्यूरपो ने यूरोपीय संघ को चेतावनी दी है कि वह ‘भोला-भाला’ न बने. स्पेनिश रेडियो आरएनई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ वैश्विक बाजार का समर्थन करता है, लेकिन उसे यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उसके व्यवसाय विदेशों में प्रतिद्वंद्वियों के साथ समान शर्तों पर प्रतिस्पर्धा कर सकें. ब्रुसेल्स में यूरोपीय नेताओं की एक बैठक में, यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख काजा कल्लास ने कहा कि ‘व्यापार युद्धों में कोई विजेता नहीं होता.’ उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध होता है, तो ‘हंसने वाला चीन होगा’ वह कहती हैं.
 

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button