दुनिया

भूकंप की दशहत में आए थाईलैंड टीवी के एंकर, डर से रोने लगी स्टूडियो में बैठी लड़की; खौफनाक तबाही

लड़की चेहरे पर दिखी भूकंप की दहशत


बैंकॉक:

म्यांमार और थाईलैंड के बैंकॉक में इतना शक्तिशाली भूकंप आया है कि चारों तरफ बस तबाही का मंजर दिख रहा है. सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आ रहे हैं, उनमें दिख रही तबाही इतनी खतरनाक दिख रही जिसका अंदाजा भी लगाना मुश्किल हो रहा है. भूकंप से जुड़ा थाई चैनल का वीडियो सोशल मीडिया पर आया है. जिसमें स्टूडियो में कई लोग पैनल में बैठे हैं, तभी अचानक से भूकंप आ जाता है. भूकंप आते ही शुरुआत में तो लोगों को कुछ समझ नहीं आता, लेकिन स्टूडियो को इतनी तेजी से हिलता देख सब समझ जाते हैं कि ये तबाही का जलजला है. इतने तेज भूकंप को देख स्टूडियो में बैठी लड़की डर के मारने रोने लगी और उसने अपने पास बैठे शख्स को गले लगा लिया.

ये भी पढ़ें : भूकंप से दहल गए थाईलैंड और म्‍यांमार, फट गई सड़कें, ढह गई इमारत, भारी तबाही

टीवी स्टूडियो में दिखा भूकंप का डर

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सारे लोग स्टूडियों से बाहर निकल जाते हैं. कैमरे पर दिखा ये नजारा बताता है कि स्टूडियो के बाहर का मंजर कितना खौफनाक होगा. बैंकॉक की गगनचुंबी इमारतों पलभर में धराशायी होती दिख रही है. लोग डर के मारे चीखते -चिल्लाते नजर आ रहे हैं. तबाही ऐसी कि जिसकी कल्पना तक नहीं की जा सकती. चारों तरफ बिल्डिंगों के गिरने से गुबार उठ रहा है, लोग खुद को बचाने के लिए सड़कों पर इधर-उधर भाग रहे हैं. घर, इमारते, पुल और सड़के भूकंप के झटकों से जमींदोज हो गए. स्विमिंग पूल के अंदर तक का पानी उछलकर बाहर आ गया, जैसे कोई सुनामी आई हो.

यह भी पढ़ें :-  म्यांमार भूकंप में अब तक 150 से ज्यादा की मौत, हर तरफ तबाही का मंजर, भारत ने बढ़ाया मदद का हाथ

ये भी पढ़ें : म्यांमार-थाईलैंड में महाभूकंपः 3 सेकंड धूल में मिल गई बिल्डिंग, खौफनाक वीडियो

सोशल मीडिया पर तबाही के वीडियो वायरल

म्‍यांमार और थाईलैंड के बैंकॉक में बेहद तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए.  म्यांमार में भूकंप के दो बड़े झटके आए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक पहले भूकंप की तीव्रता 7.5 रही, वहीं दूसरा भूकंप 7.0 का आया. भूकंप पर नजर रखने वाली अमेरिकी संस्था भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण USGS की जानकारी के मुताबिक म्यांमार में आए भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर पहले 7.7 रही. ये शक्तिशाली भूकंप म्यांमार के सागाइंग क्षेत्र में आया. इस भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर है. वहीं बैंकॉक में जो भूकंप आया वो इतना शक्तिशाली था कि गगनचुंबी इमारतों की बिल्डिंग के पूल का पानी भी झरने की तरह नीचे आने लगा है. सोशल मीडिया पर म्यांमार और बैंकॉक के भूकंप के जो वीडियो सामने आ रहे हैं, उसमें भारी तबाही दिख रही है. हालांकि The Hindkeshariअभी किसी वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button