देश

प्रेमिका ने ब्वायफ्रेंड और नाबालिग भाई के साथ मिलकर की पुराने प्रेमी की हत्या, पेट्रोल डालकर जलाया


नवादा (बिहार):

बिहार में फिल्मी स्टाइल में मर्डर की घटना हुई. यह लव, धोखा और प्रतिशोध में मर्डर का मामला है. यह घटना नवादा जिले में हुई. एक कोचिंग संचालक की निर्ममता से हत्या कर दी गई. कोचिंग संचालक प्रवीण कुमार और उसकी बाइक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई. पुलिस ने इस मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है. यह हत्या अवैध संबंध के कारण हुई है. 

प्रेमिका ने अपने एक अन्य प्रेमी तथा अपने नाबालिग भाई के साथ मिलकर कोचिंग संचालक प्रवीण कुमार की हत्या कर दी थी और लाश को ठिकाने लगा दिया था. इस हत्याकांड में शामिल मृतक की प्रेमिका, उसके नए ब्वायफ्रेंड और उसके नाबालिग भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने इस घटना का खुलासा किया. एसपी ने बताया कि 10 नवंबर की सुबह 8:30 बजे नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खरीदी बिगहा में सड़क किनारे एक शव एवं एक बाइक जली अवस्था में पड़ी हुई मिली थी. पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की. फॉरेंसिक जांच टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया एवं साक्ष्य संकलित किए. 

पुलिस ने जांच की तो पता चला कि मृतक ढोढा थाना धमौल क्षेत्र का प्रवीण पासवान पिता चंद्रशेखर पासवान है. उसके परिजनों ने बताया कि वह रोह थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक कंप्यूटर कोचिंग क्लास चलाता था. नौ नवंबर को  शाम 7 बजे के करीब वह अपने घर से नवादा में स्थित अपने किराए के मकान के लिए अपने बाइक से निकला था. इसके बाद उससे संपर्क नहीं हो पाया था.

यह भी पढ़ें :-  बिहार राजभवन ने बैंको को राज्य संचालित विश्वविद्यालयों के खातों पर लगी रोक हटाने का दिया निर्देश

एसआईटी ने तीनों आरोपियों को दबोचा

पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया. एसआईटी ने घटनास्थल एवं शहर के विभिन्न जगहों का सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया. ह्यूमन इंटेलिजेंस एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इस जघन्य कांड में संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं एक विधि विरुद्ध किशोर को निरुद्ध किया गया. उन्हें गिरफ्तार करके थाने में लाया गया और सघन पूछताछ की गई.

लड़की के नाम से दूसरा प्रेमी करते था पहले प्रेमी से चैटिंग

पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया है कि करीब तीन साल पहले कोचिंग क्लास चलाने वाले प्रवीण कुमार से भवानी कुमारी का प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बीच भवानी देवी अपने भाई के साथ नवादा के न्यू एरिया में स्थित एक किराये के मकान में रहने लगी और उसका प्रेम प्रसंग सुधांशु कुमार के साथ चलने लगा. सुधांशु कुमार को जब लड़की के पहले प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला तो वह प्रवीण कुमार से भवानी कुमारी के नंबर से चैट करने लगा और पहले के फोटो, वीडियो मांगने लगा. इसी दौरान सुधांशु ने प्रवीण की हत्या की योजना बना ली. 

प्रवीण को प्रेमिका ने फोन करके बुलाया

घटना के दिन सुधांशु कुमार ने भवानी कुमारी की मदद से प्रवीण को कॉल किया और न्यू एरिया में  स्थित मकान पर बुलाया. इससे पहले उसने पेट्रोल, टेप, बोरा, रस्सी आदि का इंतजाम कर लिया था. प्रवीण के कमरे में आते ही सुधांशु कुमार, भवानी कुमारी और उसके नाबालिग भाई ने मिलकर उसे रस्सी से बांध दिया और टेप से मुंह बंद कर दिया. इसके बाद उन्होंने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को बोरे में भरकर उसे उसकी बाइक पर सुधांशु कुमार और लड़की का छोटा भाई खरीदी बीघा ले गए. वहां उन्होंने शव और बाइक को पेट्रोल डालकर जला डाला.

यह भी पढ़ें :-  JDU का लालू यादव को नजरबंद करने का आरोप, RJD सांसद बोले- उपचुनाव से क्यों गायब हैं नीतीश

इतना ही नहीं सबूत मिटाने के लिए आरोपियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी. उन्होंने श्री कृष्ण मेमोरियल कॉलेज के पास प्रवीण का पैन कार्ड, पर्स, सोनपापड़ी एवं कुछ अन्य कागजात जला दिए. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने प्रवीण का अधजला मोबाइल, पैन कार्ड और पर्स बरामद किया है.

(नवादा से अशोक प्रियदर्शी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें –

शक होने पर झगड़ा हुआ और फिर प्रेमी ने बिल्डिंग से दे दिया धक्का, प्रेमिका की मौत

दिल्ली: रानी बाग हत्याकांड मामले का आरोपी गिरफ्तार, प्रेम प्रसंग के शक में की थी प्रेमिका की हत्या


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button