देश

The HindkeshariOPINION POLL: गहलोत या वसुंधरा? CM के रूप में किसे देखना चाहती है राजस्थान की जनता?

इस बार किसे CM बनाएगी जनता?

राजस्‍थान की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में किसे मुख्‍यमंत्री के रूप में देखना चाहती है? ये सवाल बेहद मायने रखता है. राजस्थान विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी का मुख्‍यमंत्री पद का दावेदार काफी हद तक चुनाव अपने कंधों पर लेकर आगे बढ़ता है. The Hindkeshariके ओपिनियन पोल के मुताबिक, 27 प्रतिशत लोग एक बार फिर अशोक गहलोत को मुख्‍यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. वहीं, वसुंधरा राजे को 14 फीसदी लोग मुख्‍यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि 15 प्रतिशत लोग ऐसे भी हैं, जो बीजेपी के किसी अन्‍य चेहरे को राजस्‍थान का मुख्‍यमंत्री बनते हुए देखने के इच्‍छुक हैं. वहीं, सचिन पायलट की बात करें, तो सिर्फ 9 प्रतिशत लोग उन्‍हें मुख्‍यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. 

राजस्‍थान में 8 फीसदी लोग ऐसे भी हैं, जो कांग्रेस के गहलोत और पायलट के अलावा किसी अन्‍य कांग्रेसी नेता को मुख्‍यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. वहीं, गजेंद्र सिंह शेखावत को 6 फीसदी और अन्य को 5% लोग मुख्‍यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं.      

  
बीजेपी से सीएम चेहरा कौन?

राजस्‍थान में बीजेपी सत्‍ता हासिल करने के लिए काफी मेहनत कर रही है. हालांकि, अभी तक यह तय नहीं है कि राजस्‍थान में बीजेपी का मुख्‍यमंत्री पद का दावेदार कौन है? बीजेपी से सीएम चेहरा कौन? इस सवाल के जवाब में The Hindkeshariके ओपिनियन पोल के रुझानों के मुताबिक, वसुंधरा राजे को 27% लोग बीजेपी से मुख्‍यमंत्री चेहरे के रूप में देखना चाहते हैं. वहीं, बाबा बालक नाथ को 13%, गजेंद्र सिंह शेखावत को 6%  और सीपी जोशी को 3 प्रतिशत लोग बीजेपी के सीएम चेहरे के रूप में देखते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

कांग्रेस से सीएम चेहरा कौन?

राजस्‍थान में कांग्रेस अंतर्कलह से जूझ रही है, ये बात किसी से छिपी नहीं है. दरअसल, राजस्‍थान में झगड़ा कांग्रेस के सीएम चेहरा को लेकर ही है. अशोक गहलोत के अलावा सचिन पायलट भी राजस्‍थान में मुख्‍यमंत्री पद का दावेदारी करते रहे हैं. The Hindkeshariके ओपिनियन पोल के मुताबिक, अशोक गहलोत को 39% लोग कांग्रेस के सीएम चेहरे के रूप में देखते हैं. वहीं, सचिन पायलट को  20% लोग, गोविंद सिंह डोटासरा को 3% लोग और डॉ. सीपी जोशी को 3% लोग कांग्रेस से सीएम चेहरे के रूप में देखते हैं.   

Latest and Breaking News on NDTV

43% लोग गहलोत सरकार के काम से पूरी तरह संतुष्ट

The Hindkeshariके ओपिनियन पोल के रुझानों के मुताबिक, अशोक गहलोत सरकार के काम से 43% लोग पूरी तरह से संतुष्ट हैं. वहीं, 28% लोग गहलोत सरकार के काम से कुछ हद तक संतुष्‍ट हैं. कुल मिलाकर 71 प्रतिशत लोग गहलोत सरकार से असंतुष्‍ट नहीं हैं. सिर्फ 10%  लोग कुछ हद तक असंतुष्ट हैं, और सिर्फ 14% पूरी तरह असंतुष्ट हैं. हालांकि, आंकड़ें कुछ भी कहें, लेकिन ऊंट किस करवट बैठेगा, यह कह पाना बेहद मुश्किल है.

Latest and Breaking News on NDTV

बता दें कि NDTV-CSDS लोकनीति सर्वे सूबे की 30 सीटों पर 24 से 30 अक्टूबर के बीच किया गया. इसका सैम्पल साइज़ 3,032 था.

यह भी पढ़ें :-  कांग्रेस ने 70 साल में पिछड़े वर्गों के लिए कुछ नहीं किया, उन्हें आरक्षण देने का भी विरोध किया : ज्योतिरादित्य सिंधिया

ये भी पढ़ें:-

 

The HindkeshariOpinion Poll: कांग्रेस का हाथ या BJP का साथ… क्या चाहती है राजस्थान की जनता?

The HindkeshariOPINION POLL: मोदी लहर या गहलोत का जादू? जानें, राजस्थान के वोटर्स का मूड

The HindkeshariOPINION POLL: राजस्थान की 55% जनता ने केंद्र के काम पर लगाई मुहर, बोले- मोदी सरकार से संतुष्ट

The HindkeshariOpinion Poll: राजस्थान के वोटर्स के लिए बेरोजगारी और महंगाई सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button