The Hindkeshariवर्ल्ड समिट LIVE Updates: PM मोदी करेंगे आगाज, ' The Hindkeshariवर्ल्ड' की होगी लॉन्चिंग, जानिए क्या-क्या होगा खास

The Hindkeshariके एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया ने कहा, “यह The Hindkeshariके लिए बहुत बड़ी नई शुरुआत है. हम जो The Hindkeshariवर्ल्ड समिट कर रहे हैं उसकी थीम है ‘इंडिया सेंचुरी.’ इसमें चार सिटिंग प्राइम मिनिस्टर मौजूद होंगे. प्रधानमंत्री मोदी के अलावा भूटान, जमैका और बरबाडोस के प्रधानमंत्री हमारे साथ बातचीत करेंगे. इसके अलावा यूके के पूर्व प्रधानमंत्री लार्ड डेविड कैमरन भी शिरकत करेंगे.”
भारत और भूटान के बीच आपसी सहयोग का एक लंबा और महत्वपूर्ण इतिहास रहा है… जुड़ें #NDTVWorldSummit से जहां भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे (@tsheringtobgay) दोनों देशों के बीच के संबंधों को लेकर अपनी बात रख रहे हैं
21 और 22 अक्टूबर
सुबह 10 बजे से
The Hindkeshariपर… pic.twitter.com/Y58h6mZPt9
— The HindkeshariIndia (@ndtvindia) October 20, 2024