UP : 'कलयुग का श्रवण कुमार', मां को गंगा स्नान कराने के लिए कावड़ में लेकर निकला युवक
बुलंदशहर:
कलयुग के इस दौर में जहां ऐसे मामले अक्सर सामने आते रहते हैं कि बच्चों ने अपने माता-पिता को घर से निकाल दिया इसी बीच एक अनोखा दिल छू लेने वाला मामला सामने आ रहा है. यह बुलंदशहर का मामला बताया जा रहा है जहां एक बेटा अपनी मां को कावड़ में बैठा कर गंगा स्नान के लिए ले जाता हुआ दिख रहा है.
यह भी पढ़ें
इसका एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से बेटे अपनी मां के गंगा स्नान की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए उनके लिए कावड़ तैयार किया है और उन्हें अपने कंधे पर ले जाता हुआ नजर आ रहा है. लोग इस वीडियो को देख बेटे को कलयुग का श्रवण कुमार बता रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक यह वीडियो छतारी के राजकुमार का बताया जा रहा है. बेटे ने मां की इच्छा पूरी करने के लिए 3 दिन मे 35 किलोमीटर का सफर तय करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.