देश

RSS और BJP की विचारधारा देश में हिंसा और नफरत फैला रही है : राहुल गांधी

राहुल गांधी की ‘‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’’ आज सुबह बिहार में प्रवेश कर गई.

किशनगंज/अररिया:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को आरोप लगाया कि आरएसएस और भाजपा की विचारधारा देश में हिंसा और नफरत फैला रही है. अपनी ‘‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा” के तहत यहां एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाले राजग शासन के दौरान विभिन्न धर्मों और जातियों के लोग आपस लड़ रहे हैं. गांधी अपनी इस यात्रा के तहत ऐसे समय में बिहार आए हैं, जब कांग्रेस के पूर्व सहयोगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक दिन पहले फिर से पाला बदलकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में वापस चले गए. 

यह भी पढ़ें

उन्होंने कहा, ‘‘आरएसएस और भाजपा की विचारधारा देश में हिंसा और नफरत फैला रही है. वे (आरएसएस और भाजपा) लोगों को धर्म, जाति और भाषा के नाम पर आपस में लड़ने के लिए उकसाते हैं. भाई-भाई आपस में लड़ रहे हैं… उन्होंने (आरएसएस और भाजपा) देश में यही माहौल बना दिया है. हम (कांग्रेस) लोगों को एकजुट करने के लिए काम करते हैं… हम ‘‘नफरत के बाजार” में ‘‘मोहब्बत की दुकान” खोलना चाहते हैं.”

बिहार पहुंची कांग्रेस की ‘‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा”

गांधी की अगुवाई वाली कांग्रेस की ‘‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा” आज सुबह पार्टी के गढ़ किशनगंज से होते हुए बिहार में प्रवेश कर गई. इसके बाद शाम को यात्रा अररिया जिले में पहुंची. 

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने किशनगंज में संवाददाताओं से कहा, ‘‘एक स्थानीय मंदिर में पूजा करने के बाद राहुल जी का रात्रि प्रवास अररिया में रहेगा. वह मंगलवार सुबह अपनी यात्रा फिर से शुरू करेंगे और पूर्णिया जिले में प्रवेश करेंगे. राहुल जी दोपहर दो बजे के आसपास पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे.”

यह भी पढ़ें :-  Chhattisgarh Elections Exit Poll 2023: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस-BJP के बीच कड़ी टक्कर- India Today Axis My India

राहुल गांधी के समर्थन में नारेबाजी 

पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक गांधी की यात्रा मंगलवार शाम को कटिहार जिले में प्रवेश करेगी.

इससे पहले दिन में सिंह और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने सीमांचल क्षेत्र के एक जिले किशनगंज में उनका स्वागत किया. यह मुस्लिम बहुल क्षेत्र है. 

पदयात्रा के दौरान राष्ट्रीय ध्वज और पार्टी के झंडे हाथ लिए बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थकों ने राहुल गांधी के समर्थन में नारे लगाए. 

ये भी पढ़ें :

* राहुल गांधी ने बंगाल से देशभर में अन्याय के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करने की अपील की

* इंडिया गठबंधन में सीट वार्ता और नीतीश, ममता, मान पर बोले शशि थरूर- हर राज्य में कहानी अलग…

* नीतीश के अगले कदम पर INDIA और NDA की नजर, कांग्रेस ने कहा- ‘BJP कर रही तोड़फोड़ की राजनीति’

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button