देश

बीड सरपंच हत्याकांड: दिखा बंद का असर, प्रदर्शनकारियों ने जलायी मंत्री धनंजय मुंडे की तस्वीर, की जमकर नारेबाजी 


छत्रपति संभाजीनगर:

महाराष्ट्र के बीड जिले के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से जुड़ी भयावह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिले के कई हिस्सों में बंद का आह्वान किया गया है. पुलिस ने बताया कि बीड के केज और पाटोदा में पूर्ण बंद रहा, जबकि कुछ अन्य हिस्सों में आंशिक बंद रहा. देशमुख हत्याकांड में यह कार्रवाई ऐसे समय में की गई है जब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता धनंजय मुंडे ने मंत्रिमंडल से मंगलवार को इस्तीफा दे दिया. उन्होंने ऐसे समये में इस्तीफा दिया जब देशमुख की हत्या में मुंडे के करीबी सहयोगी कराड का नाम मुख्य सरगना के रूप में सामने आया था.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “बीड के कई इलाकों में बंद का असर देखने को मिला. जिले के पाटोदा और केज इलाकों में पूरी तरह बंद रहा. पुलिस ने जिले के संवेदनशील इलाकों में दंगा नियंत्रण के लिए आठ इकाइयां तैनात की हैं. मसाजोग गांव (सरपंच देशमुख का पैतृक गांव) में कोई अतिरिक्त बल तैनात नहीं किया गया है. अभी तक बंद के सिलसिले में किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है या गिरफ्तार नहीं किया गया है.”

अधिकारी ने बताया कि केज में धनंजय मुंडे की तस्वीर वाले बैनर जलाए गए और प्रदर्शनकारियों ने मंत्री के खिलाफ नारे लगाए.

बीड के मसाजोग गांव के सरपंच देशमुख को पिछले साल नौ दिसंबर को कथित तौर पर जिले में एक ऊर्जा कंपनी को निशाना बनाकर की जा रही जबरन वसूली के प्रयास को रोकने की कोशिश करने पर अगवा कर लिया गया और प्रताड़ित किया गया था. इसके बाद उनकी हत्या कर दी गई.

यह भी पढ़ें :-  "400 पार के नारे से लोकसभा चुनाव में हुआ बीजेपी को नुकसान" : एकनाथ शिंदे

राज्य अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) ने 27 फरवरी को देशमुख की हत्या और दो संबंधित मामलों में बीड जिले की एक अदालत में 1,200 से अधिक पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया.

दिसंबर में जब महाराष्ट्र के एक गांव के सरपंच संतोष देशमुख को प्रताड़ित किया जा रहा था और उनकी हत्या की जा रही थी, तब हमलावरों ने 15 वीडियो रिकॉर्ड किए थे, आठ तस्वीरें खींची थीं और दो वीडियो कॉल भी किए. सीआईडी ​​द्वारा अदालत में प्रस्तुत किए गए आरोप पत्र में इन्हें प्रमुखता से शामिल किया गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें सामने आने के बाद विभिन्न संगठनों ने मंगलवार को बंद का आह्वान किया. सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से संबंधित भयावह तस्वीरें और अदालती आरोप पत्र के विवरण सामने आने के बाद विपक्ष ने मुंडे के इस्तीफे की मांग तेज कर दी. इन तस्वीरों और अदालती आरोप पत्र में हत्या से पहले की गई क्रूरता का खुलासा हुआ है.

सरपंच की हत्या, अवाडा कंपनी से पैसे ऐंठने की कोशिश और कंपनी के सुरक्षा गार्ड पर हमला करने के तीन अलग-अलग मामले बीड के केज थाने में दर्ज किए गए हैं.

इस हत्याकांड में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और पुलिस ने उनके खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत कठोर कार्रवाई की है. एक आरोपी अब भी फरार है.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button