"इनका घमंड तो अब भी…", DMK सांसद के 'गोमूत्र राज्य' वाले बयान को लेकर BJP ने कांग्रेस पर साधा निशाना
ये लोग हमारे देश की संस्कृति और पहचान को खत्म करने के लिए एक साजिश रच रहे हैं. लेकिन हम अपने देश को बंटने नहीं देंगे. वो सिर्फ हिंदू, हिन्दी और सनातन धर्म का अपमान करना चाहते हैं. चुनाव में मिली हार के बाद भी कांग्रेस और उसकी घमंडिया गठबंधन के घमंड को खत्म नहीं कर पाई है. ये लोग उत्तर भारतीय लोगों को अपमानित करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं.
राहुल गांधी और रेवंत रेड्डी पर भी उठाए सवाल
उन्होंने राहुल गांधी की राष्ट्रव्यापी भारत जोड़ो यात्रा और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के लिए पार्टी की पसंद – रेवंत रेड्डी पर भी सवाल उठाए. अनुराग ठाकुर ने कहा कि तेलंगाना के मनोनीत मुख्यमंत्री ने कहा था कि तेलंगाना का डीएनए बिहार के डीएनए से बेहतर है. क्या उन्हें राहुल गांधी या सोनिया गांधी की मंजूरी है? तमिलनाडु के मुख्यमंत्री (एमके स्टालिन) और डीएमके नेताओं ने बार-बार सनातन धर्म, हिंदुओं के खिलाफ टिप्पणी की है.
किरण रिजिजू ने भी उठाए सवाल
इसी मामले में केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि देखिए हम लोग देश के अलग-अलग राज्य और अलग-अलग क्षेत्र से आते हैं. और सबका अपना कल्चर है, सबकी अपनी पहचान होती है लेकिन डीएमके के सांसद ने जो बयान दिया है यह एक तरीके से पार्टी कांग्रेस पार्टी और जो इंडी एलाइंस है उनके चरित्र को उजागर करता है. ये कैसे हो सकता है कि ये लोग पूरे हिंदी बेल्ट और हिंदी बोलने वालों को गोमूत्र लोग कह देंगे. ये बेहद आपत्तिजनक बयान है. कोई सांसद इसे पार्लियामेंट के अंदर कैसे बोल सकता है. ऐसे लोगों को देश पूरी तरह से नकार देता है.
“राहुल गांधी ने भी देश को साउथ और नॉर्थ में डिवाइड कर दिया है”
कांग्रेस के जो नेता मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं वह बिहार और उत्तर प्रदेश के जाति को लेकर बयान दे चुके हैं. उन्होंने बिहार और उत्तर प्रदेश के डीएनए को तेलंगाना की तुलना में कमतर बताया था. यह बहुत ही गलत है. ऐसा भारतीय कैसे कर सकता है सुनकर ताजुब हो सकता है ऐसा आदमी कैसे मुख्यमंत्री बनेगा. राहुल गांधी ने भी देश को साउथ और नॉर्थ में डिवाइड कर दिया है. यह देश के लिए ठीक नहीं है देश के लोग एक भारत एक देश का मंत्र जो मोदी जी ने दिया है उसी के साथ चल रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के नेता का चरित्र ऐसा बन गया है कि उनको अब इसमें कुछ बुरा नहीं लगता है. उनके नेता राहुल गांधी की ही सोच ऐसी है तो कांग्रेस पार्टी की क्या ही बात करेंगे. यह एक परिवार की पार्टी है. अब कांग्रेस ने खुद ही मान लिया है कि देश को आगे बढ़ाने में उनका कोई रोल नहीं रहेगा. देश को डूबने वाले जो बयान दे रहे हैं उसे कांग्रेस पार्टी को डूबने से कोई नही रोक सकता.
DMK सांसद ने लोकसभा में दिया था ये बयान
DMK सांसद की टिप्पणी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत और तेलंगाना में कांग्रेस की जीत के बाद “उत्तर-दक्षिण विभाजन” के संदर्भ के बीच आई थी. बता दें कि DMK सेंथिलकुमार ने लोकसभा में कहा था, “आप (भाजपा) दक्षिण भारत में नहीं आ सकते. केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में जो हुआ उसके सभी नतीजे आप देख सकते हैं… हम वहां बहुत मजबूत हैं.”
डीएमके सासंद ने मांगी थी माफी
गौरतलब है कि लोकसभा में द्रविड मुनेत्र कषगम (DMK) के सदस्य डीएनवी सेंथिलकुमार (NV Senthilkumar) के ‘गौमूत्र राज्य’ वाले बयान पर हुए हंगामें के बाद पहले ही माफी मांग ली थी. लोकसभा में हिंदी भाषी राज्यों पर अपनी टिप्पणी से विवाद पैदा होने के कुछ घंटों बाद, डीएमके सांसद डीएनवी सेंथिलकुमार ने माफी मांगी है और कहा है कि उन्होंने भ्रामक तरीके से एक शब्द का इस्तेमाल किया. सांसद की टिप्पणी के बाद बीजेपी ने लोकसभा में जमकर हंगामा किया था. इंडिया गठबंधन के कई घटक दलों ने भी उनके बयान को गलत बताया था.
डीएमके नेता ने ट्वीट किया था कि हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों पर टिप्पणी करते हुए मैंने एक शब्द का इस्तेमाल अनुचित तरीके से किया है. इसके उपयोग के पीछे मेरी कोई भी गलत भावना नहीं थी. मैं इसके लिए माफी चाहता हूं.