देश

"…वो हमारे कपड़ों, दाढ़ी के पर सवाल उठाने लगते हैं": 'खाकी निकर' वाले बयान पर भड़के ओवैसी

खास बातें

  • भाजपा और कांग्रेस के बीच कोई अंतर नहीं- ओवैसी
  • आरएसएस की कठपुतली हैं ओवैसी- रेवंत रेड्डी
  • तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव

हैदराबाद :

तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर कटाक्ष किया था कि वह आरएसएस की कठपुतली हैं और अल्पसंख्यक वर्ग को निशाना बनाकर राजनीति करते हैं. इस पर पलटवार करते हुए ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस को सिर्फ कपड़ों और दाढ़ी पर राजनीति करनी आती है. जब कुछ नहीं मिलता, तो वे ऐसी राजनीति करने लगते हैं.  

 

असदुद्दीन ओवैसी ने सार्वजनिक रैली में कहा, “आपके (रेवंत रेड्डी) पास हमारे खिलाफ आलोचना करने के लिए कुछ भी नहीं है. आप हमारे कपड़ों और दाढ़ी के बारे में बोलते हैं और हम पर हमला करते हैं. आप आरएसएस की कठपुतली हैं. भाजपा और कांग्रेस के बीच कोई अंतर नहीं है.

यह भी पढ़ें

तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख ने रविवार को ओवैसी पर हमला करते हुए कहा था कि वह “शेरवानी के नीचे खाकी निकर पहनते हैं.” ओवैसी ने तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख पर हमला करते हुए कहा, “तेलंगाना पीसीसी प्रमुख ने चड्ढी पहनकर आरएसएस सदस्य के रूप में शुरुआत की और फिर एबीवीपी में चले गए. इसके बादतेलुगु देशम में शामिल हो गए और अब कांग्रेस में आ गए हैं. किसी ने सही कहा है कि कांग्रेस के गांधी भवन पर मोहन भागवत का कब्जा है और वे जैसे चाहें कांग्रेस चलाएंगे.” 

सीएए (नागरिकता संशोधन अधिनियम) विरोध प्रदर्शन को याद करते हुए ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- प्रदर्शनकारियों को उनके पहनावे से पहचाना जा सकता है. उन्होंने कहा कि यही बात रेवंत ने भी की है…

यह भी पढ़ें :-  "अगर आपकी पत्नी आप पर चिल्लाती है...": असदुद्दीन ओवैसी ने रिश्‍तों को लेकर दी सलाह

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गर्मी बहुत बढ़ गई है. यहां 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे और चार अन्य चुनावी राज्यों के साथ वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होनी है.

ये भी पढ़ें:- 

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button