देश

मुंबई के इस एयरपोर्ट ने तोड़ा अपना पुराना रिकॉर्ड, एक दिन में 1,032 फ्लाइट्स की आवाजाही

दीवाली के मौके पर देशभर में हवाई यात्राओं (Air Traffic During Diwali) में जमकर बढ़ोतरी दर्ज की गई. अपनों संग त्योहार मनाने के लिए लोगों ने एक शहर से दूसरे शहर और एक राज्य से दूसरे राज्य और एक देश से दूसरे देश की फ्लाइट्स लीं. त्योहारी सीजन में हवाई यात्रा में बड़ी संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई. मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दीवाली वीक यानी कि 11 से 13 नवंबर तक कुल 516,562 यात्रियों ने हवाई यात्रा कीं, इसे सीएसएमआईए की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें-“मैं आखिरी आदमी रहूंगा जो.. “, फेक इनवॉयस मामले में बोले अश्नीर ग्रोवर

CSMI एयरपोर्ट ने तोड़ा अपना ही पुराना रिकॉर्ड

11 नवंबर, 2023 को महज एक दिन में 1,032 फ्लाइट्स मूवमेंट एक बड़ा रिकॉर्ड माना जा रहा है. 11 नवंबर के 1,032 फ्लाइट्स के रिकॉर्ड ने 2018 के 1,004 एटीएम के पिछले रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. दीवाली का मौका मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए कई मायनों में शुभ रहा, क्यों कि यात्रियों ने दीवाली वीक के दौरान विस्तारित छुट्टी का आनंद लिया. इस दिवाली पर सीएसएमआईए से कुल 516,562 यात्रियों ने यात्रा की, जिनमें से 354,541 यात्रियों ने घरेलू रूट पर यात्रा की, जबकि 162,021 ने अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स लीं. मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने  2,137 घरेलू उड़ानों और 757 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के साथ 2,894 से अधिक हवाई सेवाएं दीं. 

एक दिन में 161,419 यात्रियों ने की हवाई यात्रा

 11 से 13 नवंबर के बीच ज्यादातर यात्राएं डोमेस्टिक रूट पर की गईं, जिनमें ज्यादातर फ्लाइट्स दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई की ली गईं. जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुबई, लंदन, अबू धाबी और सिंगापुर की फ्लाइट्स ज्यादा ली गईं. एक दिन में रिकॉर्ड 1,032 फ्लाइट्स के साथ मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने 11 नवंबर को कुल 161,419 यात्रियों को सेवाएं प्रदान कीं, जिसमें 107,765 डोमेस्टिक रूट्स और 53,680 अंतरराष्ट्रीय रूट शामिल थे. इस रिकॉर्ड से हवाई अड्डे की क्षमता का पता चलता है. 

यह भी पढ़ें :-  ग्लोबल साउथ 'मानसिकता, एकजुटता और आत्मनिर्भरता' से संबंधित: जयशंकर

ये भी पढ़ें-VIDEO : जब राहुल गांधी, अशोक गहलोत और सचिन पायलट का “पहले आप” मूवमेंट हुआ कैमरे में कैद

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button