यह बजट आम आदमी का है: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

नई दिल्ली:
Budget 2025: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया. इस बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी गई है. वित्त मंत्री ने टैक्सपेयर्स के लिए 12 लाख रुपये तक की इनकम पर टैक्स में छूट दी है. वित्त मंत्री के इस ऐलान का मिडिल क्लास के लिए क्या मायने हैं और ये बजट देश के लिए कैसा और देश की ग्रोथ पर ये कैसा असर डालेगा, जानिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने क्यों कहा भविष्य का बजट?
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने The Hindkeshariसे खास बातचीत में कहा कि यह बजट आम आदमी का है, गरीब आदमी को उन्नत करने का बजट है. इस बजट में ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका स्वास्थ्य’, ये तीन मिशन समाहित हैं. यह बजट सभी वर्गों को साथ लेकर आगे ले जाने वाला है, जो बजट वर्ष 2047 तक हमारे भारत देश को विकसित देश की श्रेणी में लाकर खड़ा करने वाला है.
धर्मेंद्र प्रधान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के गरीब, महिला, किसान, युवा, मध्यमवर्ग और वंचितों के हित में समर्पित बजट पेश किया है. उन्होंने कहा कि यह विकसित भारत के संकल्प को नई ऊंचाई देने वाला बजट है. यह बजट सबका साथ-सबका विकास की संकल्पना को साकार करने वाला बजट है.