देश

यह लू-प्रचंड गर्मी तो फायदेमंद है! वॉट्सऐप पर चल रहे 'नौतपा' की क्या है असली कहानी

Nautapa: दिल्ली, यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश समेत पूरा उत्तर भारत और उत्तर पश्चिम इन दिनों भीषण गर्मी से हहाकार है. ज्यादातर हिस्सों में तापमान 45 के पार हो गया है और लोग गर्मी से झूलस रहे हैं. इधर, प्रचंड गर्मी और लू से जब पूरा देश तपा हुआ है, तो नौपता वाला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आखिर क्या है नौतपा और इसके पीछे क्या कहानी…आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.

क्या है वायरल मैसेज? 
वायरल मैसेज के अनुसार, “नौतपा के पहले दो दिन लू नहीं चली तो चूहे बहुत हो जाएंगे. अगले दो दिन न चली तो कातरा (फसल को नुकसान पहुंचाने वाला कीट) बहुत हो जाएंगे. तीसरे दिन से दो दिन तू नहीं चली तो टिड्डियों के अंडे नष्ट नहीं होंगे. चौथे दिन से दो दिन नहीं तपा तो बुखार लाने वाले जीवाणु नहीं मरेंगे. इसके बाद दो दिन लून चली तो विश्वर यानी सांप-बिच्छू नियंत्रण से बाहर हो जाएंगे. आखिरी दो दिन भी नहीं चली तो आंधी अधिक चलेंगी, जो फसलें चौपट कर देगी.” 

क्या है नौतपा और कब से हुई शुरुआत? 
इस साल 25 मई से नौतपा की शुरुआत हो गई है और यह 2 जून को खत्म हो जाएगा. नौतपा अवधि के दौरान सुर्य की किरणें सीछे पृथ्वी पर पड़ती है और लोगों को तेज धूप का सामना करना पड़ता है. रोहिणी नक्षत्र आते ही नौतपा की शुरुआत होती है और लोगों को झूलसा देने वाली गर्मी से सामना होता है. हालांकि, किसान समाज इसे सही मानते हैं.

भारतीय ज्योतिष के अनुसार जब सुर्य रोहणी नक्षत्र में प्रवेश करता है और 9 दिनों तक रहता है तो इसको नौतपा अवधि कहते हैं. नौतपा अवधि मई के अंत और जून के पहले सप्ताह में आता है.

यह भी पढ़ें :-  सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले दो दिसंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई

किसान को रहता है नौतपा का इंतजार….
किसानों को नौतपा आने का इंतजार रहता बै. उनका मनना है कि नौतपा खूब तपाएगा तो बारिश जमकर होगी. एक कहावत में कहा गया है- तपै नवतपा नव दिन जोय, तौ पुन बरखा पूरन होय. हालांकि, साइंस नौतपा को नहीं मानता है. 

ये भी पढ़ें:- 
Explainer: ‘भट्टी’ क्यों बन रहे दिल्ली समेत ये 6 बड़े शहर? 10 साल के आंकड़ों से समझिए गर्मी का कैसे बदला मिजाज

Advertisement




Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button