देश

वे खौफनाक 3 सेकंड : पेट्रोल की लाइन में लगी थीं कई कारें और फिर… देखें मुंबई में कैसे गिरा था होर्डिंग

घाटकोपर होर्डिंग हादसे का वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली:

घाटकोपर के पेट्रोल पंप पर आम दिनों की तरह ही लोगों की भीड़ थी. पेट्रोल पंप पर मौजूद सभी लोग अपनी-अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरे जाने का इंतजार कर रहे थे. बाहर बारिश और तेज हवाएं चल रही थी. सब कुछ सामान्य सा दिख रहा था लेकिन तभी एकाएक जो हुआ उसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी. एक तेज आवाज के साथ पेट्रोल पंप के पास लगा 250 टन वजनी होर्डिंग कुछ ही सेकंड्स में पेट्रोल पंप के ऊपर आ गिरा. इस होर्डिंग के गिरते ही आसपास मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गई.

Latest and Breaking News on NDTV

यह भी पढ़ें

मदद के लिए लोग आगे तो आए लेकिन होर्डिंग इतना भारी था कि लोग चाहकर भी फंसे लोगों को निकालने के लिए कुछ नहीं कर पा रहे थे. अब इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से तेज बारिश और हवा के बीच में होर्डिंग्स धड़ाम से पेट्रोल पंप पर गिर जाता है. 

Latest and Breaking News on NDTV

आपको बता दें कि मुंबई में सोमवार को तेज हवा के साथ आई बारिश  से घाटकोपर में एक विशाल होर्डिंग गिर गई थी. जिसमें  अब तक 16 लोगों की मौत हो गई 70 से ज्यादा लोग घायल हैं. 48 घंटे बाद भी पूरा मलबा हटाया नही जा सका है इसलिए अब भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है.

हादसे की भयावहता घटना स्थल से सामने आ रहे वीडियो और तस्वीरों में दिख रही है. रिपोर्ट के अनुसार 100 फीट ऊंचे और 250 टन वजन वाले लोहे के होर्डिंग के नीचे कई कार, टू-व्हीलर्स और लोग दब गए थे. होर्डिंग का वजन इतना अधिक था कि इसे बिना मशीन और गैस कटर के इस्तेमाल के हटाया नहीं जा सकता है.

Latest and Breaking News on NDTV

अवैध होर्डिंग बना जानलेवा

पुलिस की जांच में पता चला है कि इगो मीडिया ने घाटकोपर में जीआरपी की जमीन पर एक नही बल्कि 4 अवैध होर्डिंग खड़ा कर रखा है. अब बीएमसी बाकी के तीन होर्डिंग को हटाने में लगी है तो मुंबई पुलिस इगो मीडिया कंपनी के मालिक भावेश भिंडे के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी है. इसके लिए पुलिस ने 8 टीमें बनाई है लेकिन अभी तक पुलिस भावेश को पकड़ नही.

यह भी पढ़ें :-  नामः मोहम्मद इस्लाम शहजाद, पता: बांग्लादेश! सैफ के हमलावर की मुंबई पुलिस ने खोली पूरी कुंडली

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button