टायर फटा, 8 बार पलटी स्कॉर्पियो, यूपी के गाजीपुर में सड़क हादसा, 4 बच्चों समेत 7 लोग घायल

गाजीपुर में हुआ बड़ा हादसा, हवा में उछली कार
गाजीपुर:
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक खौफनाक सड़क हादसा हुआ है, जहां टायर फटने से एक स्कॉर्पियो कार डिवाइडर से टकरा गई. डिवाइडर से टकराने के बाद स्कॉर्पियो गेंद की तरह हवा में उछली. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें कार हवा में 8 बार उछलती हुई नजर आ रही है. इस हादसे में 4 बच्चे समेत 7 लोग घायल हुए हैं. घटना पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 310 किमी पर घटी है.
टायर फटा… और एक्स्प्रेसवे पर पलट गई स्कॉर्पियो
यह घटना यूपी के गाजीपुर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का है जहां टायर फटने से एक बड़ा हादसा हो गया. डिवाइडर से टकराकर 8 बार कार पलट गई, कार सवार 4 बच्चों सहित 7 लोग घायल हुए हैं.#UttarPradesh | #RoadAccident | #cctv pic.twitter.com/TdqaqXJDRw
— The HindkeshariIndia (@ndtvindia) February 10, 2025
जानकारी के अनुसार सभी यात्री दिल्ली से बिहार के बेगूसराय जा रहे थे. मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी और कार में फंसे लोगों को बाहर निकला. घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें-प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब, ट्रैफिक से लेकर महास्नान तक,जानिए टॉप 10 अपडेट