दुनिया

देश और दुनिया भर की टॉप 10 खबरें; इन 10 महत्वपूर्ण प्रमुख खबरों पर रहेंगी पूरे देश की नज़र

  1. भारत ने चीन के साथ सीमा विवाद के निष्पक्ष, उचित और परस्पर स्वीकार्य समाधान पर बुधवार को जोर दिया. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल और चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कैलाश मानसरोवर यात्रा को फिर से शुरू करने, नदी से संबंधित आंकड़ों को साझा करने और सीमा व्यापार सहित सीमा पार सहयोग के लिए ‘‘सकारात्मक” दिशा पर ध्यान केंद्रित करते हुए व्यापक वार्ता की. हालांकि, विशेष प्रतिनिधि (एसआर) स्तर की 23वीं वार्ता के संबंध में भारत के बयान में छह सूत्री सहमति का उल्लेख नहीं किया गया, जिसका वार्ता के अंत में चीनी पक्ष द्वारा जारी बयान में जिक्र किया गया था.
  2.  रूस के रेडिएशन, केमिकल और बायोलॉजिकल सुरक्षा बलों के प्रमुख इगोर किरिलोव की मॉस्को में एक विस्फोट में मृत्यु हो गई. यूक्रेनी मीडिया ने यह दावा किया है. कीव पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक 17 दिसंबर को मास्को में हुए विस्फोट में किरिलोव के साथ ही उनके सहायक की भी विस्फोट में मौत हो गई. विस्फोट सुबह 6 बजे के आसपास रियाजान्स्की प्रॉस्पेक्ट पर हुआ, जब किरिलोव और उनके सहायक एक घर के एंट्री गेट से बाहर निकल रहे थे.
  3. विज्ञान की जबरदस्‍त प्रगति के बावजूद कई बड़ी बीमारियों का अब तक इलाज संभव नहीं है. कैंसर को अब तक ऐसी ही लाइलाज बीमारी समझा जाता है. हालांकि रूस ने कैंसर की वैक्‍सीन बनाने में सफलता हासिल कर ली है. रूस के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने मंगलवार को यह ऐलान किया और अब रूस की न्‍यूज एजेंसी TASS ने कहा है कि रूस के लोगों को यह वैक्‍सीन 2025 से मुफ्त लगाई जाएगी. हर साल कैंसर दुनिया में लाखों लोगों को मौत के आगोश में ले लेता है. ऐसे में रूस की इस कैंसर वैक्‍सीन को सदी की सबसे बड़ी खोज माना जा रहा है. रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन इस साल के शुरुआत में ही कहा था कि हम वैक्‍सीन और इसकी दवा बनाने के बहुत करीब आ गए हैं. 
  4. दुनिया भर में पाकिस्तान के भिखारी फैल गए हैं. इनसे पाकिस्तान को विदेशी मुद्दा भी मिल रही है और बदनामी भी. विदेशी सरकारें पाकिस्तान से इन पर रोक लगाने की मांग करती रहती हैं लेकिन कई बार पाकिस्तान अनसुनी कर देता है तो कई बार सुन लेता है. उसका दावा है कि उसने ढाई साल में ऐसे 44,000 लोगों को रोका जिन पर भीख मांगने के लिये विदेश जाने का शक था. सऊदी अरब की सड़कों पर जहां-तहां नज़र आते पाकिस्तानी भिखारी..मक्का, मदीना से लेकर जेद्दाह जैसे शहरों तक ये फैले हुए हैं.. ये लोग बाकायदा वीज़ा लेकर उमरा और हज के बहाने सऊदी अरब आते हैं और भीख मांगने लग जाते हैं. हालांकि सऊदी अरब में भीख मांगना अपराध है,
  5. बशर अल असद के तख्ता पलट के बाद पहली बार दमिश्क एयरपोर्ट खुल गया है. यहां से पहला विमान अलेेप्पो के लिए उड़ा. ये एयरपोर्ट फिलहाल घरेलू उड़ानों के लिए खुला है लेकिन सीरिया के आसमान को सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिये खोल दिया गया है. सीरिया में रोज़मर्रा की ज़िंदगी सामान्य होती दिख रही है. लताकिया के बंदरगाह पर भी कामकाज होता दिखने लगा है. लेबनान में बेरूत के बाज़ारों में क्रिसमस की रौनक नज़र आ रही है. बाज़ारों में क्रिसमस की परेड निकल रही हैं. शहर की सड़कों पर सजे धजे क्रिसमस ट्री नज़र आ रहे हैं. क्रिसमस बाज़ार उपहारों से भरे नज़र आ रहे हैं. माना जा रहा है कि क्रिसमस मनाने के लिए विदेशों से हज़ारों लोग अपने घर लेबनान आएंगे.
  6. क्रिसमस करीब है और यूरोप में मक्खन के दाम लगातार बढ़ने से बेकरी मालिक परेशान हैं. उनको डर है मक्खन महंगा है और मक्खन कम करते ही बिक्री पर असर पड़ेगा. European Union के देशों में अक्तूबर 2023 से अक्तूबर 2024 के बीच मक्खन के दाम औसतन 19 फीसदी बढ़े हैं, सबसे ज़्यादा 49 फीसदी स्लोवाकिया में और 40 फीसदी जर्मनी और चेक गणराज्य में. इटली यूरोप में सातवां सबसे बड़ा मक्खन उत्पादक देश है लेकिन वहां भी एक साल में दाम 44 फीसदी बढ़ गए हैं.
  7. शंघाई यू गार्डन ने आधिकारिक तौर पर एलान किया है कि इस बार का सालाना लालटेन समारोह 1 जनवरी 2025 से 12 फरवरी तक मनाया जाएगा. 30 वीं बार मनाए जा रहे इस समारोह में 42 दिनों तक चमक दमक नज़र आएगी. ये सालाना समारोह सैलानियों के बीच में बहुत ही लोकप्रिय है.
  8. राष्ट्रपति बनने से पहले ही ट्रंप टैरिफ के मुद्दे पर देशों को धमका रहे हैं. उन्होने भारत और ब्राजील से कहा है कि वो जितने टैक्स लगाएंगे, अमेरिका भी उतने ही टैक्स लगाएगा. ट्रंप ने हाल ही में ब्रिक्स देशों को भी धमकी दी थी अमेरिकी डॉलर के अलावा किसी भी मुद्रा का समर्थन करने पर उनके निर्यात पर 100 प्रतिशत कर लगा दिये जाएंगे.
  9. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने ब्रिटेन और भारत के बीच निवेश और आर्थिक विकास के अवसरों पर दृष्टिकोण का दोहन करने के लिए भारतीय निवेशकों और सीईओ के एक समूह की मेजबानी की। बयान में कहा गया है कि यह यात्रा जी20 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ स्टारमर की बैठक के बाद हुई है, जहां उन्होंने आर्थिक विकास, सुरक्षा और रक्षा, प्रौद्योगिकी, जलवायु, स्वास्थ्य और शिक्षा पर सहयोग के अवसरों के साथ एक महत्वाकांक्षी यूके-भारत व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता जताई थी.
  10. यूनाइटेड किंगडम (यूके) की एक अदालत द्वारा हत्या के दोषी ठहराए गए एक व्यक्ति को गुजरात के सूरत में अपनी सजा की शेष अवधि काटनी होगी. गुजरात के उमर गांव के निवासी आरोपी जिगू सोर्थी को 2020 में एक महिला की हत्या के लिए दोषी ठहराया गया था. अपने मुकदमे के दौरान, उसने भारत लौटने का अनुरोध किया और परिणामस्वरूप, उसे सूरत पुलिस को सौंप दिया गया. उसकी सजा की शेष अवधि काटने के लिए सूरत की लाजपुर सेंट्रल जेल में स्थानांतरित कर दिया गया.
Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button