देश

TRS ने नाम बदलकर BRS कर लिया, लेकिन इससे उसका भ्रष्टाचार नहीं बदल जाता : PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि लोग बीआरएस, कांग्रेस से मुक्ति चाहते हैं और भाजपा के पक्ष में लहर है. (फाइल)

खास बातें

  • PM ने विश्वास जताया कि लोग बीआरएस को सत्ता से बेदखल कर देंगे
  • PM ने तेलंगाना के कामारेड्डी में एक चुनावी रैली को संबोधित किया
  • BRS, कांग्रेस से मुक्ति चाहते हैं और भाजपा के पक्ष में लहर : PM मोदी

हैदराबाद :

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को कहा कि टीआरएस (TRS) ने अपना नाम बदलकर बीआरएस (BRS) और संप्रग ने अपना नया नाम ‘इंडिया’ गठबंधन कर लिया, लेकिन उनका भ्रष्टाचार और कुशासन कभी नहीं बदल सकता है. तेलंगाना के कामारेड्डी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और कांग्रेस के बीच समानता यह है कि वे लोगों को धोखा देने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘अचानक टीआरएस (तेलंगाना राष्ट्र समिति) को बीआरएस बना दिया गया है. इसी साल संप्रग (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) को ‘इंडिया’ गठबंधन बना दिया गया. देश की जनता इन चालों को अच्छी तरह समझती है.”

यह भी पढ़ें

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button