दुनिया

अमेरिका में आज से 'ट्रंप युग', 100 बड़े आदेश तैयार, हिट लिस्ट पर ये मुद्दे; ऐसा रहा है पूरा सफर

पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान के दौरान दो जानलेवा हमलों से बचने के बाद भी ट्रंप (78) मैदान में मजबूती से डटे रहे और अब अमेरिकी मतदाताओं ने उन्हें दूसरा कार्यकाल दिया है. उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी और उसकी उम्मीदवार कमला हैरिस के कई समर्थकों के सपनों को भी चकनाचूर कर दिया, जो पहली बार किसी महिला के राष्ट्रपति बनने का ख्वाब देख रहे थे.

ट्रंप अमेरिकी इतिहास में राष्ट्रपति निर्वाचित होने वाले सबसे उम्रदराज शख्स

वो अब अमेरिकी इतिहास में राष्ट्रपति निर्वाचित होने वाले सबसे उम्रदराज शख्स हैं. 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद पद छोड़ने से लेकर 2024 की दौड़ में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन तक, ट्रंप निरंतर समाचार पत्रों की सुर्खियों और अमेरिकियों के मन-मस्तिष्क पर हावी रहे.

उन्होंने नवंबर 2020 के चुनाव के नतीजों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया था जब जो बाइडन राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे. इसके बाद ट्रंप के समर्थकों ने छह जनवरी को ‘‘कैपिटल” (संसद भवन) पर धावा बोल दिया. दंगों, उपद्रव ने अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को बाधित कर दिया, जहां राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों की पुष्टि की प्रक्रिया जारी थी.

Latest and Breaking News on NDTV

वर्ष 2024 में राष्ट्रपति पद के लिए तीसरी बार मुकाबले में उतरने के साथ वह कई अभियोगों और आपराधिक मामलों का सामना कर रहे थे और न्यूयॉर्क की एक अदालत ने उन्हें दोषी करार दिया. इस तरह वह किसी अपराध के लिए दोषी ठहराए जाने वाले पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति हैं.

‘ग्रैंड जूरी’ ने उन्हें व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के 34 मामलों में भी दोषी पाया. उस समय बाइडन-हैरिस की प्रचार टीम ने कहा था कि कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है, जबकि ट्रंप ने इस फैसले को राजनीतिक व्यवस्था में ‘‘धांधली” का नतीजा बताया.

यह भी पढ़ें :-  In-depth : अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर पर इमरजेंसी! दीवार खड़ी करने का आदेश, साउथ बोर्डर पर इतना तनाव क्यों?

शपथ ग्रहण से कुछ ही दिन पहले, ट्रंप को चुप रहने के लिए धन देने के मामले में कोई सजा नहीं सुनाई गई, तथा न्यायाधीश जुआन मर्चेन ने उन्हें बिना शर्त बरी कर दिया.

इस सबके दौरान, उनके उत्साही समर्थक उनके और उनकी नीतियों के पीछे एकजुट रहे हैं, जिनमें अर्थव्यवस्था और आव्रजन से संबंधित मुद्दे भी शामिल हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

जुलाई में मिल्वॉकी में ट्रंप के लिए यह प्रबल समर्थन पूरी तरह से देखने को मिला, जब हत्या के प्रयास की घटना में बच जाने के बाद उनके कान पर पट्टी बंधी हुई थी, और वे लगातार तीसरे चुनाव के लिए राष्ट्रपति पद के लिए पार्टी के नामांकन को औपचारिक रूप से स्वीकार करने को लेकर रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में पहुंचे. पेंसिल्वेनिया में ट्रंप की चुनावी रैली में एक हमलावर द्वारा कई गोलियां चलाए जाने के कारण उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में गोली लग गई थी.

14 जून, 1946 को डोनाल्ड ट्रंप का जन्म

क्वींस, न्यूयॉर्क में 14 जून, 1946 को मैरी और फ्रेड ट्रंप के घर पैदा हुए ट्रंप एक सफल रियल एस्टेट डेवलपर हैं. डोनाल्ड ट्रंप पांच भाई बहनों में से चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 1968 में पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के ‘व्हार्टन स्कूल ऑफ फाइनेंस एंड कॉमर्स’ से वित्त में डिग्री हासिल की.

वर्ष 1971 में अपने पिता की कंपनी को संभालने के बाद, उन्होंने इसका नाम बदलकर ट्रंप ऑर्गनाइजेशन रख दिया और जल्द ही होटल, रिसॉर्ट, आवासीय और वाणिज्यिक भवन, कैसीनो और गोल्फ कोर्स जैसी परियोजनाओं तक कारोबार का विस्तार किया. ट्रंप ने 2004 में ‘द अप्रेंटिस’ के साथ रियलिटी टीवी में भी हाथ आजमाया, जिसने उन्हें अमेरिका में घर-घर में मशहूर कर दिया.

Latest and Breaking News on NDTV

ट्रंप ने चेक एथलीट और मॉडल इवाना जेलनिकोवा से शादी की, लेकिन 1990 में उनसे तलाक ले लिया. इवाना से उनकी तीन संतानें हैं- डोनाल्ड जूनियर, इवांका और एरिक. इसके बाद ट्रंप ने 1993 में अभिनेत्री मार्ला मेपल्स से शादी की, लेकिन 1999 में तलाक हो गया. उनका एक ही बच्चा है, टिफनी. ट्रंप की मौजूदा पत्नी मेलानिया एक पूर्व स्लोवेनियाई मॉडल हैं, जिनसे उन्होंने 2005 में शादी की थी. उनका एक बेटा है, बैरन विलियम ट्रंप.

यह भी पढ़ें :-  Trump Tracker : ट्रंप के खिलाफ 6 जनवरी के कैपिटल दंगे के मामले को जज ने किया खारिज

2016 में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को हराया

ट्रंप ने 2016 के राष्ट्रपति पद की दौड़ में रिपब्लिकन उम्मीदवार के रूप में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को हराया था. 2024 का चुनाव अर्थव्यवस्था, अवैध अप्रवास और पश्चिम एशिया तथा यूरोप में युद्धों से जुड़ी चिंताओं की पृष्ठभूमि में हुआ. ट्रंप के समर्थकों ने उन्हें ही इन समस्याओं का समाधान सुझाने वाला व्यक्ति माना.

अगले राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप का चार साल का कार्यकाल न केवल यह निर्धारित करेगा कि अमेरिका अपने घरेलू मुद्दों से कैसे निपटता है, बल्कि दुनिया में उसकी हैसियत को भी निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button