दुनिया

आ गई ट्रंप सरकार, ये है अमेरिका के वो चेहरे जिन्हें अब दुनिया देखेगी

अमेरिका की सबसे ताकवर इकॉनमी की कमान स्कॉट बेसेंट को दी गई है. ट्रंप ने उन्हें अमेरिका का वित्त मंत्री चुना है. बता दें कि स्कॉट बेसेंट ने खुद स्वीकार किया है वो गे है. वह अमेरिका के बड़े कारोबारी हैं. वो अपने पति और दो बच्चों के साथ रहते हैं. स्कॉट बेसेंट पॉलिटिकल पार्टियों को काफी दान देते हैं. उन्होंने बाइडेन की पार्टी को भी खूब दान दिया था.

सूजी वाइल्स, व्हाइट हाउस, चीफ ऑफ स्टाफ

Latest and Breaking News on NDTV

डोनाल्ड ट्रंप ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए सूजी वाइल्स को व्हाइट हाउस की पहली महिला चीफ ऑफ स्टाफ बनाया है. सूजी वाइल्स एक तरह से ट्रंप की राइट हैंड रहेंगी. ट्रंप के पिछले कार्यकाल में भी सूजी वाइल्स अहम रोल में थीं. सूजी 2016 से 2020 के दौरान ट्रंप की सीनियर एडवाइजर थीं. व्हाइट हाउस का चीफ ऑफ स्टाफ होना एक बहुत बड़ी पावरफुल पॉजिशन होती है. अमेरिकी राष्ट्रपति के फैसलों, पॉलिसी में इनका असर दिखता है.

माइकल वाल्ट्ज, NSA

Latest and Breaking News on NDTV

इंडिया के लिए एक और अच्छी खबर है क्योंकि ट्रंप ने माइक वाल्ट्ज को अमेरिका का नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाया है. वाल्ट्ज चीन के खिलाफ कड़ी नीति अपनाने की बात करते रहे हैं और वह पिछले साल भारत भी आए थे. माइक वाल्ट्ज पाकिस्तान में आतंकवाद पर चिंता जता चुके हैं. खालिस्तान समर्थक संगठनों की हिंसा को भी वह निंदनीय बता चुके हैं. वह हमेशा भारत-अमेरिका रिश्तों में पैरवी करते हैं. वे इंडिया काकस के प्रमुख भी हैं. इंडिया काकस अमेरिकी सांसदों का एक समूह है जो भारत और अमेरिका के द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूत बनाने की पैरवी करता है. वो भारत के अच्छे मित्र भी हैं. वाल्ट्ज ने कहा था, “21वीं सदी में भारत अमेरिका का सबसे महत्वपूर्ण साझेदार होगा”.

यह भी पढ़ें :-  हम हर एक दिन आपके लिए लड़ेंगे...; जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे पर NDP लीडर जगमीत सिंह

तुलसी गबार्ड, डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस

Latest and Breaking News on NDTV

अमेरिका में पैदा हुईं तुलसी हिंदू हैं और पूरी तरह शाकाहारी हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें अमेरिका में जासूसी से जुड़ी जिम्मेदारी के लिए चुना है. हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार के मामले में तुलसी पाकिस्तान को भी फटकार लगा चुकी हैं. तुलसी अमेरिका की पहली हिंदू महिला सांसद हैं. सांसद बनने पर उन्होंने गीता पर हाथ रखकर शपथ ली थी. वो पहले बाइडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी में थीं लेकिन 2022 में उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी छोड़ दी थी. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था, “तुलसी अपने साहसी स्वभाव को हमारी इंटेलिजेंस कम्युनिटी में भी लाएंगी”.

काश पटेल, FBI डायरेक्टर

Latest and Breaking News on NDTV

क्या आप जानते हैं ट्रंप ने अमेरिका की खुफिया एजेंसी FBI का डायरेक्टर बनाने का एलान किया है. काश पटेल ट्रंप के वफादार माने जाते हैं. ट्रंप भी कई मौकों पर उनकी तारीफ कर चुके हैं. काश पटेल का ताल्लुक गुजरात के वडोदरा शहर से रहा है. काश पटेल ने कानून की डिग्री हासिल की है. उन्होंने फ्लोरिडा में पब्लिक डिफेंडर के रूप में अपना करियर शुरू किया था. काश पटेल की किताब ‘गवर्नमेंट गैंगस्टर्स: द डीप स्टेट, द ट्रुथ एंड द बैटल फॉर अवर डेमोक्रेसी’ काफी फेमस है. ट्रंप ने कहा था कि पटेल की पुस्तक उनके अगले कार्यकाल का खाका होगी. खुद ट्रंप ने कहा था कि काश पटेल की ये किताब हर भ्रष्टाचारी को उजागर करने वाला शानदार रोडमैप है.

जॉन रैटक्लिफ, CIA, डायरेक्टर

Latest and Breaking News on NDTV

नेशनल इंटेलिजेंस डिपोर्टमेंट के पूर्व डायरेक्टर जॉन रैटक्लिफ को बड़ी जिम्मेदारी दी है. ट्रंप ने उन्हें केंद्रीय खुफिया एजेंसी CIA का डायरेक्टर बनाया है. रैटक्लिफ ने ट्रंप के पहले कार्यकाल के आखिरी महीनों में अपनी सेवाएं दी थीं. कोरोना काल में अमेरिकी जासूसी एजेंसियों का नेतृत्व किया था.

यह भी पढ़ें :-  ट्रंप-जिनपिंग और PM मोदी : एक दिन में आई दो खबरों का ऐलान- भारत ने पहला गोल दाग दिया है

तो ये थी ट्रंप के कैबिनेट की लंबी लिस्ट. 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button