दुनिया
Trump Tracker: ट्रंप के व्हाइट हाउस संभालने से पहले बाइडेन ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर लिया ये बड़ा फैसला

प्रमुख पाकिस्तानी-अमेरिकी व्यवसायी और ट्रंप समर्थक साजिद तरार ने कहा है कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं है. तरार ने पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कहा, “पाकिस्तान में एक खास पार्टी द्वारा यह धारणा बनाई जा रही है कि उनके (खान के) डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्यक्तिगत संबंध हैं. यह सच नहीं है. यह सच है कि राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप ने खान को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के तौर पर व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया था.