दुनिया

रूस के बेलगोरोद शहर पर यूक्रेन ने की गोलाबारी, 2 बच्चों समेत 18 की मौत

रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ”यह अपराध बख्शा नहीं जाएगा.”

मॉस्को:

Russia Ukraine War: रूस के बेलगोरोद शहर (Belgorod) पर यूक्रेन की गोलाबारी में दो बच्चों सहित कम से कम 18 लोगों की जान चली गई है. सीएनएन ने रूस के आपातकालीन स्थिति मंत्रालय का हवाला देते हुए बताया कि शनिवार को रूसी शहर बेलगोरोद पर यूक्रेनी गोलाबारी के परिणामस्वरूप 18 लोगों की जान चली गई है. यह हमला मॉस्को द्वारा यूक्रेन पर बड़ा हवाई हमला करने के बाद हुआ है.

यह भी पढ़ें

सीएनएन के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में रूस के पहले उप स्थायी प्रतिनिधि दिमित्री पोलांस्की (Dmitry Polyanskiy) ने शनिवार को कहा कि उनके देश ने घटना के जवाब में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक आपातकालीन बैठक बुलाने के लिए कहा है. गोलाबारी के बाद रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ”यह अपराध बख्शा नहीं जाएगा.”

रूस के हमले में गई थी 31 लोगों की जान

रूसी सेना ने हाल ही में यूक्रेन पर कई सारी मिसाइलों दागी थी और ड्रोन से भी हमला किया था. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के अनुसार इस हमले में कम से कम 31 लोगों की मौत हुई है. जबकि कई लोग घायल हुए हैं. रूस की ओर से यूक्रेन पर किया गया ये सबसे बड़ा हवाई हमला था. इस हमले के बाद बेलगोरोद पर यूक्रेन ने हमला किया.

बता दें रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध (Russia Ukraine War) को बहुत ही जल्द 2 साल होने को हैं, लेकिन अब तक यह थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस हमले में कई सारे लोगों की जान चले गई है.

यह भी पढ़ें :-  कौन है रयान राउथ जिसने की थी डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश, जानें

ये भी पढें- US गायिका पाउला अब्दुल ने निगेल लिथगो पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, केस दर्ज

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button