दुनिया

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024: कितने की संपत्ति के मालिक हैं डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस


नई दिल्ली:

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अब चार दिन ही शेष रह गए हैं. मतदान से पहले रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है.सर्वे में कमला हैरिस ने डोनाल्ड ट्रंप पर बहुत मामूली सी बढ़त बनाई हुई है.अमेरिका में पांच नवंबर को मतदान कराया जाएगा. आइए देखते हैं कि राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवार की संपत्ति कितनी है और संपत्ति के मामले में कौन उम्मीदवार किससे कितना आगे है. 

कितनी संपत्ति के मालिक हैं डोनाल्ड ट्रंप

दुनियाभर के अमीरों और उनकी संपत्ति पर नजर रखने वाले फोर्ब्स के ट्रैकर के मुताबिक दूसरी बार ह्वाइट हाउस जाने की कोशिश कर रहे डोनाल्ड ट्रंप दुनिया में 533वें नंबर के अमीर व्यक्ति हैं.इस ट्रैकर के मुताबिक ट्रंप की नेटवर्थ 6.2 अरब डॉलर की है. हालांकि अक्तूबर के महीने में ट्रंप के नेटवर्थ में काफी उछाला देखा गया था. ट्रंप की नेटवर्थ 29 अक्तूबर को आठ अरब डॉलर दर्ज की गई थी. जानकारों का कहना है कि राष्ट्रपति चुनाव में 78 साल के ट्रंप की बढ़ती लोकप्रियता का असर उनके नेटवर्थ में भी देखा गया था.

अक्टूबर के महीने में ट्रंप के सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रूथ सोशल के शेयरों में भारी उछाल देखा गया था. बीते महीने की 30 तारीख को ट्रंप की कंपनी ट्रूथ सोशल ने मार्केट कैपिटल के मामले में दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स को पछाड़ दिया था. 30 अक्तूबर को उसकी कीमत 10 अरब डॉलर लगाई गई थी. वही एक्स की वैल्यू 9.4 अरब डॉलर लगाई गई थी. लेकिन 30 अक्तूबर के बाद से इसकी कीमतों में भारी गिरावट देखी गई है. 

यह भी पढ़ें :-  कनाडा में खालिस्तानी आतंकी और हरदीप सिंह निज्जर का साथी अर्श डाला लिया गया हिरासत में : सूत्र

शेयर की कीमतों में आया उछाल

सितंबर की तुलना में अक्तूबर में  ट्रूथ सोशल के शेयरों की कीमतों में चार गुने से अधिक का उछाल देखा गया. ट्रूथ सोशल की पैरेंट कंपनी ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप की स्थापना डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीटर-फेसबुक की ओर से उन पर लगाई पाबंदी और 6 जनवरी 2021 को कैपिटल हिल में हुए बवाल के बाद की थी. इस कंपनी में ट्रंप की हिस्सेदारी करीब 57 फीसदी है. लेकिन वो इसे मैनेज नहीं करते हैं. 

ट्रंप की संपत्ति का ज्यादातर हिस्सा रियल इस्टेट में है. इसके अलावा उनके पास गोल्फ कोर्स, कोठियां, शराब का एक कारखाना और 1991 में बना बोइंग 757 विमान भी है, जिसे ट्रंप फोर्स वन के नाम से जाना जाता है. अमेरिकी अखबार ‘न्यूयार्क टाइम्स’ की एक खोजी रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप को अपने पिता से चार करोड़ 13 लाख डॉलर की विरासत मिली थी. 

कमला हैरिस की नेटवर्थ कितनी है

वहीं राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस और उनके पति डौग एम्हॉफ कुल संपत्ति 80 लाख डॉलर की है. इसका अनुमान इस साल मई में आर्थिक जगत की पत्रिका ‘फोर्ब्स’ ने लगाया था. पत्रिका के मुताबिक हैरिस परिवार की यह संपत्ति उनकी आयु वर्ग के आम अमेरिकी नागरिकों की औसत संपत्ति से करीब गुना अधिक है.

‘फोर्ब्स’ की खबर के मुताबिक 2021 में हैरिस के उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद उनकी संपत्ति में इजाफा हुआ है. उनके उपराष्ट्रपति  चुने जाते समय 2021 में उनकी सपंत्ति 70 लाख डॉलर के बराबर थी.हैरिस और उनके पति के पास लांस एंजिलिस में एक लाखों डॉलर कीमत का एक बंग्ला है.साल 2021 के बाद से इस संपत्ति की कीमत में करीब 10 लाख डॉलर का इजाफा हुआ है. इससे इसकी कीमत बढ़कर करीब 44 लाख डॉलर हो गई है. इनके अलावा हैरिस और उनके पति की अन्य संपत्तियों नगद,  शेयर बाजार में निवेश, बॉन्डस और पेंशन से होने वाली आय शामिल है. 

यह भी पढ़ें :-  डोनाल्ड ट्रंप के राज में एलन मस्क को कौन सी अहम जिम्मेदारी मिल सकती है, जानें यहां

हैरिस को मिली किताब की रॉयल्टी

जनवरी 2021 में कमला हैरिस की आय में दो लाख 35 हजार डॉलर का इजाफा हुआ, क्योंकि वो उपराष्ट्रपति चुनी गई थीं. उपराष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद हैरिस ने सैन फ्रांसिस्कों में स्थित अपना फ्लैट बेच दिया था. इसे उन्होंने आठ लाख 60 हजार डॉलर मिले थे. इस फ्लैट को उन्होंने 23 साल पहले पांच लाख 60 हजार डॉलर में खरीदा था. वहीं वॉशिंगटन डीसी में स्थित उनका फ्लैट साढ़े 18 लाख में बेचा था. वहीं उन्होंने कार्यभार ग्रहण करने से पहले उन्होंने अपनी एक किताब प्रकाशित करवाई थी, इससे उन्हें पांच लाख डॉलर की रायल्टी मिली थी. 

हैरिस अगर राष्ट्रपति चुनी जाति हैं तो उनकी सैलरी दो लाख 35 हजार डॉलर से बढ़कर चार लाख डॉलर हो जाएगी.इसके अलावा वो रहने के लिए उपराष्ट्रपति निवास से निकलकर ह्वाइट हाउस चली जाएंगी.

ये भी पढ़ें: बेहद खौफनाक! कार के अंदर चीखता रहा परिवार,आरोपी मारते रहे डंडा, बेंगलुरु रोडरेज का वीडियो हुआ वायरल 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button